khaskhabar/जेट फ्यूल की कीमतों में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। यह इस साल लगातार आठवीं वृद्धि है। मौजूदा समय में जेट फ्यूल अभी तक की अपनी सबसे ज्यादा कीमतों पर बिक रहा है। इसका बड़ा कारण वैश्विक ऊर्जा कीवहीं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद लगातार 10वें दिन कोई बदलाव नहीं हुआ।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा
इससे पहले 22 मार्च से लेकर 16 दिनों के दौरान कई बार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया था।मतों में उछाल आना है। बता दें कि एटीएफ, हवाई जहाजों में इस्तेमाल होता है। इसी से हवाई जहाज उड़ान भरते हैं।
राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 277.5 रुपये प्रति किलोलीटर
सरकारी ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत 277.5 रुपये प्रति किलोलीटर या 0.2 प्रतिशत बढ़ाकर 1,13,202.33 रुपये प्रति किलोलीटर (113.2 रुपये प्रति लीटर) कर दी गई है।
यह भी पढ़े —दिल्ली-एनसीआर को लगे महंगाई के 2 बड़े झटके, पीएनजी और सीएनजी के दामों फिर हुआ इजाफा
जेट फ्यूल की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता
गौरतलब है कि जेट फ्यूल की कीमतों को हर महीने की पहली और 16 तारीख को संशोधित किया जाता है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमतों के आधार पर पेट्रोल और डीजल की दरों को दैनिक रूप से संशोधित किया जाता है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|