Jeff Bezos
Business

Jeff Bezos की कुल संपत्ति अब 200 बिलियन डॉलर्स के पार, तोडा अपना ही रिकॉर्ड

Jeff Bezos पहले से दुनिया के सबसे अमीर आदमी है लेकिन अब उनकी कुल संपत्ति में बहुत बड़ा इजाफा हुआ है जिसके बाद उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया। बुधवार को Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, Amazon के सीईओ Jeff Bezos की कुल संपत्ति बढ़ के 202 बिलियन डॉलर पहुंच गयी है जो की उनके कंपनी के शेयर्स की कीमत बढ़ने की वजह से हुआ है|

Jeff Bezos
Posted By – Khas Khabar

Jeff Bezos की संपत्ति में 87 बिलियन का उछाल आया है। Jeff Bezos की सम्पति में इतना इजाफा होने का कारण है अमेज़न में उनकी हिस्सेदारी, रेफेटिव के अनुसार अमेज़न के शेयर्स में पिछले 3 महीने में 25% का इजाफा हुआ है और इस साल में 86 % का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़े — भारत में लांच हुए Nokia 5.3 और Nokia C3, कीमत 7499 रुपये से शुरू, जानें फीचर्स

Bezos ने 1994 में अमेज़न को शुरू किया था और जिसके बाद उन्होंने नए नए रिकॉर्ड तोडना शुरू किया वेल्थ के मामले में और 2017 में वो दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे। पिछले महीने ही उनकी कुल संपत्ति 172 बिलियन डॉलर्स पहुंच गयी थी जो की आज तक की किसी के पास होने वाली संपत्ति में सबसे ज्यादा है और ये अपने आप में ही नया रिकॉर्ड था।

Jeff Bezos
Posted By – Khas Khabar

इस लॉकडाउन के चलते कई टेक सीईओ अमीर हो रहे है जिसमे फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग को नाम भी शामिल है जिन्होंने 110 बिलियन डॉलर के आकड़े को पार किया था। टेस्ला के सीईओ Elon Musk भी अब 96 बिलियन डॉलर्स के कुल संपत्ति के साथ अभी 100 बिलियन को आंकड़ा पार करने को तैयार है।


Bezos के लिए अमेज़न उनका सबसे बड़ा एसेट है लेकिन अमेज़न के बाहर भी उनके पास कई कम्पनिया है जैसे की ब्लू ओरिजिन जिसके शुरूबात bezos ने सन 2000 में की थी और Washington Post NewsPaper जिसे 2013 में ख़रीदा था।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|