Israeli filmmaker finds it difficult to criticize The Kashmir Files
Entertainment

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की आलोचना करना इजरायली फिल्मकार को पड़ा भारी

चर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की जूरी के प्रमुख नादव लापिड के विवादित बोल पर बवाल बढ़ता देख इजरायली राजदूत ने अपने हम वतन फिल्मकार को तगड़ी फटकार लगाते हुए उनके बयानों की निंदा की और इसके लिए भारत से माफी भी मांगी।

चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की जूरी के प्रमुख नादव लापिड के विवादित बोल पर बवाल बढ़ता देख इजरायली राजदूत

इजरायली राजनयिकों ने उनके बिगडे बोल को खारिज किया

भारत-इजराइल के मैत्रीपूर्ण रिश्तों पर इस विवाद का किसी तरह से प्रतिकूल असर न हो इसके मद्देनजर इजरायली राजनयिकों ने न केवल उनके बिगडे बोल को खारिज किया बल्कि यहां तक कहा कि लापिड ने भारतीय संस्कृति में अतिथि को भगवान मानने की परंपरा का असम्मान कर उनको दिए गए आतिथ्य का दुरूपयोग किया।

कश्मीर फाइल्स को कश्मीर की हकीकत का प्रतिबिंब बताया

लापिड को इस कृत्य के लिए शर्मिंदा होना चाहिए और माफी मांगना चाहिए। कई प्रमुख फिल्मकारों के अलावा भाजपा ने भी लापिड को आड़े हाथों लेते हुए उनकी तीखी आलोचना की और कश्मीर फाइल्स को कश्मीर की हकीकत का प्रतिबिंब बताया।

कश्मीर फाइल्स एक फिल्म नहीं आंदोलन है और कई लोगों को यह सच पच नहीं रहा

इस फिल्म के अभिनेता अनुपम खेर ने भी लापिड के साथ कथित टूल किट गैंग पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर फाइल्स एक फिल्म नहीं आंदोलन है और कई लोगों को यह सच पच नहीं रहा है। इजरायली राजदूत ने लापिड पर तीखे वार करते हुए कहा कि एक इंसान के रूप में मुझे शर्म आती है और हम अपने मेजबानों से उनकी उदारता और दोस्ती का इस खराब तरीके से भुगतान करने के लिए माफी मांगना चाहते हैं।

जूरी में हम सभी इस फिल्म से परेशान और हैरान थे

विश्व के प्रसिद्ध फिल्म समारोहों में शुमार किए जाने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की अंतर्राष्ट्रीय फिल्मों की जूरी के अध्यक्ष नादव लापिड ने गोवा में सोमवार को समारोह के समापन मौके पर कश्मीर फाइल्स को विश्व प्रतिस्पर्धा खंड में शामिल करने पर सवाल उठाते हुए आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि जूरी में हम सभी इस फिल्म से परेशान और हैरान थे। यह हमें एक प्रोपेगेंडा और अश्लील फिल्म की तरह लगी जो इस तरह के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक और प्रतिस्पर्धा वर्ग के लिए अनुपयुक्त थी।

जूरी प्रमुख के नाते लापिड के बयान न केवल समारोह के आयोजकों को हतप्रभ किया

इसी साल मार्च में रिलीज हुई यह फिल्म इंडियन पैनोरमा सेक्शन का हिस्सा थी। जूरी प्रमुख के नाते लापिड के बयान न केवल समारोह के आयोजकों को हतप्रभ किया बल्कि सरकार के लिए भी असहज स्थिति पैदा की। तभी भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय से लेकर भारतीय सिनेमा जगह के कई लोगों ने लापिड की धज्जियां उड़ानी शुरू कर दी।

गिलोन को लापिड के बयान की संवेदनशीलता का अहसास सुबह ही हो गया

वैसे भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन को लापिड के बयान की संवेदनशीलता का अहसास सुबह ही हो गया। उन्होंने श्रृंखलाबद्ध टवीट के जरिए हमवतन फिल्मकार की बखिया उधड़ते राजनयिक डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया।

ऐतिहासिक घटनाओं का गहराई से अध्ययन करने से पहले उनके बारे में बात करना असंवेदनशीलता

गिलोन ने कहा कि इजराइल के साथ मैत्री की वजह से भारत ने प्यार का जश्न मनाने के लिए एक इजराइली के रुप में लापिड और देश के राजदूत के रूप में मुझे आमंत्रित किया। मैं कोई फिल्म विशेषज्ञ नहीं हूं, लेकिन मुझे पता है कि ऐतिहासिक घटनाओं का गहराई से अध्ययन करने से पहले उनके बारे में बात करना असंवेदनशीलता है। इशारे में कश्मीर को भारत के लिए एक खुला घाव बताते हुए राजदूत ने कहा कि अभी भी काफी लोग इसकी कीमत चुका रहे हैं।

यह भी पढ़े —दुनिया के सबसे बड़े ज्वालामुखी मौना लोआ में हुआ विस्फोट, कई किलोमीटर तक फैला राख और धुआं

भारत में इजरालय के पूर्व राजदूत डेनियल कार्मन ने भी लैपिड की टिप्पणी की निंदा की

लापिड को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल अपने विचारों को थोपने और हताशा जाहिर करने के लिए नहीं करने की नसीहत भी दी। लापिड के विवादित बोल के बाद इजराइली राजनयिकों को इसके विरोध में मेल और शिकायतें भेजी जा रही है और गिलोन ने इसी ओर इशारा किया। भारत में इजरालय के पूर्व राजदूत डेनियल कार्मन ने भी लैपिड की टिप्पणी की निंदा की तो मुंबई में इजराइली महावाणिज्य दूत ने अभिनेता अनुपम खेर को फोन कर इसके लिए माफी मांगी।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|