लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज की शाम एक बार फिर आईपीएल का शोर सुनाई देगा। लखनऊ सुपर जायंट की सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा हुआ है। टिकट के दाम में कमी के बाद स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है। इसको देखते हुए लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहीद पथ और आसपास के इलाकों में ट्रैफिक में बदलाव किया गया है।

इकाना स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने वाहनों को खड़ा करने पर रोक
शहीद पथ और आसपास की सड़कों के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, ताकि मैच के दौरान लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इकाना स्टेडियम और पलासियो मॉल के सामने वाहनों को खड़ा करने पर रोक लगाई गई है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि डायवर्जन की व्यवस्था दोपहर 2 बजे से मैच खत्म होने तक लागू रहेगी।
वाहन मेदांता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे
कामता चौराहे से आने वाले वाहन शहीद पथ पर अहिमामऊ रैंप उतरकर सिर्फ बाएं जा सकेंगे। ये वाहन यू-टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू और गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेदांता हॉस्पिटल से यू-टर्न लेकर जाएंगे।
यह भी पढ़े —मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत मिला ‘पद्म विभूषण’, कार्यक्रम में पीएम मोदी भी रहे मौजूद
वाहन अमूल तिराहे से मुड़कर लुलु मॉल के पास शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे
सुलतानपुर रोड से आने वाले वाहन अमूल तिराहे से मुड़कर लुलु मॉल के पास शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे। एचसीएल तिराहे से पलासियो अंडरपास होकर पीएचक्यू की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिने मुड़कर जाएंगे।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|