Indian judo player Tulika Mann won silver medal in judo in Commonwealth Games
Sports

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने हासिल किया जूडो में सिल्वर मेडल

khaskhabar/कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल हासिल किया है. जूडो के 78+ किलो भारवर्ग में तूलिका को स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन के हाथों हार का सामना करना पड़ा.

khaskhabar/कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल हासिल किया है. जूडो के 78+ किलो भारवर्ग में तूलिका को स्कॉटलैंड की सारा
Posted by khaskhabar

तीन मिनट 29 सेकेंड तक चले मैच में सारा एडलिंगटन ने इपपोन के जरिए यह मुकाबला जीता

मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स के जूडो इवेंट भारत का यह तीसरा मेडल है. इससे पहले एल सुशीला देवी ने रजत और विजय कुमार ने कांस्य पदक जीता था. तीन मिनट 29 सेकेंड तक चले मैच में सारा एडलिंगटन ने इपपोन (प्रतिद्वंद्वी को पीठ के बल जोर से पटकना) के जरिए यह मुकाबला जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के जूडो इवेंट में भारत का यह तीसरा मेडल है.

‘इपपोन’ की बदौलत न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को सेमीफाइनल में तीन मिनट के भीतर मात

चार बार की राष्ट्रीय चैम्पियन तूलिका मान ने न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. उस मुकाबले में तूलिका पिछड़ रही थीं लेकिन ‘इपपोन’ की बदौलत न्यूजीलैंड की सिडनी एंड्रयूज को सेमीफाइनल में तीन मिनट के भीतर मात देकर फाइनल में पहुंच गईं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अबतक 18 मेडल मिले हैं जिसमें पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे.

जूडो के खिलाड़ियों को ‘जुडोका’ कहा जाता है

खास बात यह है कि इसमें दस मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. वहीं जूडो में तीन मेडल जबकि लॉन बॉल्स, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स और स्क्वॉश में भारत को एक मेडल मिला है. जूडो के खिलाड़ियों को ‘जुडोका’ कहा जाता है. जूडो में तीन तरह से स्कोरिंग की जाती है जिसे इपपोन, वजा-आरी और यूको कहते हैं.

विजय यादव ने इपपोन के जरिए ही जीत हासिल की

इपपोन तब होता है, जब खिलाड़ी विपक्षी खिलाड़ी को पीठ के बल पटक देता है. इपपोन होने पर एक पूर्ण अंक दिया जाता है और खिलाड़ी की जीत हो जाती है. विजय यादव ने इपपोन के जरिए ही जीत हासिल की है.

22 अप्रैल को भारतीय जूडो महासंघ की मान्यता रद्द कर दी गयी

बता दें कि 22 अप्रैल को भारतीय जूडो महासंघ की मान्यता रद्द कर दी गयी थी जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिये खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया और ट्रायल्स की देखरेख तथा जरूरी बदलावों का सुझाव देने के लिये विशेषज्ञों की एक समिति गठित की थी.

यह भी पढ़े —China Military Drill: चीन ने इन हाईटेक हथियारों से की Taiwan की घेराबंदी,लाइव मिलिट्री ड्रिल किया शुरू

दीप बायाला और सुनीत ठाकुर के अलावा जूडो मास्टर्स अरूण द्विवेदी और योगेश के धाडवे शामिल

समिति में ओलंपियन जूडो खिलाड़ी कावास बिलिमोरिया, संदीप बायाला और सुनीत ठाकुर के अलावा जूडो मास्टर्स अरूण द्विवेदी और योगेश के धाडवे शामिल हैं.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|