Indian cricketer Rahul Chahar will take seven rounds with fashion designer Ishani Johar on this day
National

भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर फैशन डिजाइनर ईशानी जौहर संग इस दिन लेंगे सात फेरे

khaskhabar/Rahul Chahar marriage:भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर राहुल चाहर नौ मार्च को गोवा में फैशन डिजाइनर ईशानी जौहर संग सात फेरे लेंगे। दोनों ने दो वर्ष पूर्व जयपुर में सगाई की थी। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी में कई खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए राहुल चाहर के परिवार के सदस्य गोवा रवाना हो चुके हैं।

khaskhabar/Rahul Chahar marriage:भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर राहुल चाहर नौ मार्च को गोवा में फैशन डिजाइनर ईशानी जौहर संग सात फेरे लेंगे। दोनों ने दो वर्ष पूर्व जयपुर में सगाई की थी।
Rahul Chahar marriage:Posted by khaskhabar

बुधवार दोपहर हल्दी की रस्म होगी और शाम को बरात चढ़ेगी

वेस्टर्न गोवा स्थित होटल में दोनों की शादी की रस्में मंगलवार से शुरू होंगी। मंगलवार शाम को मेहंदी की रस्म होगी। बुधवार दोपहर हल्दी की रस्म होगी और शाम को बरात चढ़ेगी। रात को अन्य रस्में होंगी और शादी के बाद 12 मार्च को आगरा के एक होटल में रिसेप्शन होगा। भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका सीरीज में व्यस्त है। गोवा के साथ ही आगरा में होने वाले रिसेप्शन में कई खिलाड़ियों व आइपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े दिग्गजों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत के लिए अब तक एकमात्र वनडे मैच खेला

राहुल चाहर के चचेरे भाई क्रिकेटर दीपक चाहर सीधे गोवा पहुंचेंगे।आपको बता दें कि 22 साल के राहुल चाहर ने भारत के लिए अब तक एकमात्र वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 54 रन देकर 3 विकेट लिए थे। 23 जुलाई 2021 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ये मैच खेला था और उसके बाद उन्हें वनडे टीम में अब तक मौका नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़े —शांति की चर्चा के बीच यूक्रेन पर हमलों की मार, नहीं माने पुतिन,अमेरिकी नागरिकों ने भी उठाए हथियार

राहुल चाहर साल 2019 से आइपीएल में भी खेल रहे

वहीं उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में किया है जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट रहा है। राहुल चाहर साल 2019 से आइपीएल में भी खेल रहे हैं और उन्होंने इस लीग में अब तक 42 मैचों में 43 विकेट लिए हैं। आइपीएल में उनका अब तक का बेस्ट प्रदर्शन 27 रन पर चार विकेट रहा है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|