Khaskhabar/मणिपुर के हिंगोरानी में संयुक्त अभियान के दौरान असम राइफल्स और भारतीय सेना की 3 कोर सहित सुरक्षा बलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया। घटना की अधिक जानकारी देते हुए मणिपुर में रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया कि आपरेशन कल शुरू किया गया था और आज सुबह दोनों ओर से फायरिंग की गई। आपरेशन अभी भी जारी है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादी कुकी समूह के थे।

देश के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार
पिछले हफ्ते ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गैरकानूनी कुकी उग्रवादी समूह यूकेएलएफ के एक स्वयंभू अध्यक्ष को हथियारों की तस्करी और देश के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया था। यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट (यूकेएलएफ) के स्वयंभू अध्यक्ष लुंखोसन हाओकिप (Lhunkhoson Haokip ) फरार चल रहा था। उस पर असम राइफल्स के हथियार चुराने का भी आरोप था।
भारी मात्रा में आइईडी विस्फोटक सामग्री जब्त की गई
बता दें कि पिछले दिनों ही मणिपुर हिंगोरानी पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कंगलीपाक-प्रोग्रेसिव (Prepak-Progressive) के एक सक्रिय कैडर को इंफाल पश्चिम जिले से गिरफ्तार किया था और उसके पास से भारी मात्रा में आइईडी विस्फोटक सामग्री जब्त की गई थी। इंफाल पश्चिम के पुलिस अधीक्षक एस इबोम्चा सिंह ने बताया था कि पुलिस जिले के लम्फेल थाना क्षेत्र के लैरीक्येंगबाम माखा लेइकाई इलाके से आतंकवादी को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़े —दिल्ली में हाई अलर्ट पर पुलिस,त्योहारी सीजन में दहलाने की कोशिश में आतंकी
गिरफ्तार आतंकी के कब्जे से भारी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) सामग्री जब्त
पुलिस ने गिरफ्तार आतंकी के कब्जे से भारी इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) सामग्री जब्त की थी, जिसमें मछली के डिब्बे में लगे आइईडी का एक सेट, एक एयरगन राइफल, चार पीईके केक, तीन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, एक रिमोट कंट्रोल डिवाइस, तीन डेटोनेटर शामिल थे।