India is a strong contender for the title in the Hockey World Cup
National Sports

हॉकी विश्व कप में खिताब का मजबूत दावेदार है भारत

पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ को लगता है कि 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले आगामी एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में मेजबान भारत पोडियम स्थान हासिल करने का प्रबल दावेदार है.

पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीआर रघुनाथ को लगता है कि 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले आगामी एफआईएच पुरुष

पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में पदक के दावेदार

हॉकी इंडिया की स्वर्ण पदक विजेता टीम के सदस्य रह चुके रघुनाथ ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला में पदक के दावेदार हैं. हमें घरेलू मैदान और घरेलू प्रशंसकों का लाभ मिलेगा और हमें निश्चित रूप से इसका फायदा उठाना चाहिए.’

टूर्नामेंट में पोडियम स्थान देश में खेल के लिये यादगार लम्हा होगा

भारत ने 41 साल का इंतजार खत्म करते हुए पिछले साल तोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता था और पूर्व ड्रैग फ्लिकर ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पोडियम स्थान देश में खेल के लिये यादगार लम्हा होगा.

देश 1971 में शुरुआती चरण में तीसरे स्थान पर रहा था

भारत ने अभी तक विश्व कप में तीन पदक जीते हैं, जिसमें देश 1971 में शुरुआती चरण में तीसरे स्थान पर रहा था. इसके बाद टीम ने 1973 में रजत पदक और 1975 कुआलालम्पुर में स्वर्ण पदक जीता था. रघुनाथ ने आगे कहा, ‘हाल ही में हमें तोक्यो ओलंपिक में भी पदक मिला और इस टूर्नामेंट (विश्व कप) में भी पदक जीतना शानदार होगा.

यह भी पढ़े — ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने समेत तीन मांगों पर आज आ सकता है कोर्ट का आदेश

खिताब के लिये आस्ट्रेलिया और मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम को भी दावेदार मानते हैं

अगर वे ऐसा कर सकते हैं तो खिलाड़ियों के लिये वास्तव में यह यादगार लम्हा होगा.’ भारत के अलावा रघुनाथ विश्व खिताब के लिये आस्ट्रेलिया और मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम को भी दावेदार मानते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि बेल्जियम और आस्ट्रेलिया दो टीमें होंगी जिन्हें हराना बहुत मुश्किल होगा.’

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|