National

Independence Day 2020: रांची के जैप-1 ग्राउंड में होगा समारोह, कोरोना वारियर्स को आमंत्रण

Independence Day 2020:कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष राज्य और जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन आगंतुकों की संख्या सीमित रखते हुए किया जायेगा , ताकि अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हों।मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जैप-1 ग्राउंड डोरंडा में किया जायेगा।

Why does this Bihar town celebrate Independence-day for two days?
Posted by khaskhabar

उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और स्वच्छताकर्मियों (कोरोना वरियर्स) तथा संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाये |वह गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिये होने वाली तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे|

Independence Day campaigns that said it all - Exchange4media
Posted by khaskhabar

सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस, होमगार्ड जवान परेड में होंगे शामिल :

सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस, होमगार्ड जवान परेड में शामिल होंगे : मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी मुख्य समारोह स्थल पर सैनिटाइजेशन, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, एम्बुलेंस आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करायेंगे। मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं होमगार्ड के जवान परेड में सम्मिलित होंगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों को आमंत्रित करते समय सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाये। कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति भाग न लें। उन्होंने निर्देश दिया कि आमंत्रित सभी आगंतुकों द्वारा मास्क एवं सामाजिक दूरी मानदंड आदि निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये। समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था करते हुए कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी रखी जाये। कार्यक्रम स्थल पर डबल सीटर सोफा को नहीं लगाया जाये।

India celebrates 70th Republic Day today: What's difference ...
Posted by khaskhabar

मुख्य सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि सभी अपने जिले में अवस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही मुख्य समारोह स्थल तक जानेवाले सभी मार्गों एवं पूरे शहर की साफ-सफाई भी सुनिश्चित करायेंगे।

यह भी पढ़े-भोजपुरी एक्ट्रेस अनुपमा पाठक ने की खुदखुशी, मरने से पहले किया फैंस के साथ फेसबुक लाइव

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सचिव आपदा प्रबंधन विभाग, उपायुक्त रांची और एसएसपी मौजूद रहे।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|