भारतीय टीम भले ही हैदराबाद वनडे में जीत दर्ज करने में सफल रही हो लेकिन इसके बावजूद कीवियों (India vs New Zealand) ने टीम इंडिया की सांसे फुला दी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चेहरे की टेंशन यह बता रही थी कि भारत के लिए यह मैच गलतियों से भरा रहा. पहले बैटिंग करते हुए भारत की टीम ने शुभमन गिल 208(149) के दोहरे शतक के दम पर आठ विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए.

मैच में रोहित एंड कंपनी से कहां चूक हुई
इस पहाड़ जैसे लक्ष्य के बावजूद टॉम लेथम की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम को महज 12 रन से शिकस्त मिली. माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने नबर-7 पर बैटिंग करते हुए 78 गेंदों पर 140 रन ठोक दिए. आइये हम आपको बताते हैं कि इस मैच में रोहित एंड कंपनी से कहां चूक हुई.
एक्सट्रा रन की बाढ़
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के लिए एक्सट्रा रन सिरदर्द बन गए थे. आज भी भारत को कुछ ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा. भले ही लक्ष्य बड़ा था लेकिन इसका बचाव करने के दौरान भारतीय बॉलर्स ने 19 रन एक्सट्रा दे दिया. कुल 14 वाइट बॉल डाली गई. शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 7 गेंदें वाइड फेंकी. मोहम्मद सिराज ने चार और हार्दिक पंड्या की भी तीन गेंद वाइड थी.
बीच के ओवर में नहीं मिले विकेट
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के 131 रन पर ही छह विकेट चटका दिए थे. इसके बाद 29वें ओवर में छठा विकेट गिरा. इसके बाद माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सेंटनर के बीच साझेदारी ने गेंदबाजों की बोलती बंद कर दी. इसके बाद भारत को सातवां विकेट 46वें ओवर में जाकर मिला.
महंगे साबित हुए हार्दिक
भारतीय ऑलराउडर इस मुकाबले मे काफी महंगा साबित हुए. उन्होंने अपने सात ओवरों में 70 रन लुटा दिए. न्यूजीलैंड के शतकवीर माइकल ब्रेसवेल ने हार्दिक के ओवर्स की जमकर ठुकाई की. आज पंड्या को केवल एक विकेट मिला.
यह भी पढ़े —Bade Achhe Lagte Hain 2 में हुईं नीति टेलर और रणदीप राय की एंट्री
बेअसर दिखे शमी
मोहम्मद शमी को यूं तो भारतीय वनडे क्रिकेट में बेहद घातक गेंदबाज के रूप में जाना जाता है लेकिन आज के मैच में वो विकेट निकालने के मामले में फिसड्डी साबित हुए. उन्होंने आज केवल एक विकेट निकाला. साथ में अपने 10 ओवरों में 69 रन भी लुटवा दिए.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|