Income tax department clamps down on former minister Babu Singh Kushwaha, benami property worth Rs 35 crore seized
National

पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा पर आयकर विभाग का शिकंजा, 35 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति हुई जब्त

आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जमीन की खरीद-फरोख्त फर्जी तरीके से की गई थी. जमीन कागजों में देशराज सिंह के नाम पर थी लेकिन इस पर असल कब्जा पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा का था.

 खरीद-फरोख्त फर्जी तरीके से की गई थी. जमीन कागजों में देशराज सिंह के नाम पर थी लेकिन इस पर असल कब्जा पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा का

पूर्व मंत्री की बेनामी संपत्तियां खंगाल रहे आयकर विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी

बसपा सरकार के ताकतवर मंत्री और कभी मायावती के करीबी रहे बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) पर आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है. ‘ऑपरेशन बाबू साहब 2’ के तहत पूर्व मंत्री की बेनामी संपत्तियां खंगाल रहे आयकर विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बंथरा के जुनाबगंज में बाबू सिंह की 35 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति आयकर विभाग ने जब्त की है.

बाबू सिंह कुशवाहा की जुनाबगंज स्थित संपत्ति 1.6670 हेक्टेयर क्षेत्रफल

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाबू सिंह कुशवाहा की जुनाबगंज स्थित संपत्ति 1.6670 हेक्टेयर क्षेत्रफल की है. बाबू सिंह ने ये संपत्ति अपने खास कानपुर के एक ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन और प्रॉपर्टी डीलर देशराज सिंह कुशवाहा के नाम पर खरीदी थी. आयकर विभाग ने पिछले साल मई से सितंबर तक बाबू सिंह कुशवाहा के कई करीबी लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

जमीन की खरीद-फरोख्त फर्जी तरीके से की गई

कानपुर में देशराज सिंह के घर पर छापेमारी के दौरान तमाम संपत्तियों के दस्तावेज मिले थे जिसमें जुनाबगंज वाली जमीन के कागजात भी थे. आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जमीन की खरीद-फरोख्त फर्जी तरीके से की गई थी.

यह भी पढ़े — परिणीति चोपड़ा संग रिश्ते पर पूछा सवाल, तो ‘आप’ लीडर राघव चड्ढा ने दिया दिलचस्प रिएक्शन

खरीद-फरोख्त के समय जमीन का सर्किल रेट 3.14 करोड़ था जबकि वर्तमान में इसकी कीमत 35 करोड़

जमीन कागजों में देशराज सिंह के नाम पर थी लेकिन इस पर असल कब्जा पूर्व मंत्री बाबू सिंह का था. आयकर विभाग की जांच में खुलासा हुआ था कि खरीद-फरोख्त के समय जमीन का सर्किल रेट 3.14 करोड़ रुपए था जबकि वर्तमान में इसकी कीमत 35 करोड़ रुपए के आसपास है.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|