In Britain, Conservative Party MP David Ames of Boris Johnson was stabbed to death in a church
National

ब्रिटेन में बोरिस जानसन की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस की चर्च में चाकू मारकर हत्या

Khaskhabar/ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस (David Amess) की चर्च में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक गंभीर रूप से जख्‍मी 69 वर्षीय सांसद डेविड एमेस को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

Khaskhabar/ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जानसन की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद डेविड एमेस (David Amess) की चर्च में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। समाचार एजेंसी रायटर के मुताबिक
Posted by khaskhabar

पुलिस ने हमलावर को कर लिया गिरफ्तार

वह दक्षिण पूर्व इंग्लैंड के अपने निर्वाचन क्षेत्र एसेक्स में एक चर्च में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां उन्हें कई बार चाकू मारा गया। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। सांसद डेविड एमेस पर उस समय हमला किया गया जब वह ली-ऑन-सी शहर स्थित बेलफेयर्स मेथडिस्ट गिरजाघर में अपने सहयोगियों के साथ बैठक कर रहे थे। चश्मदीदों ने बताया है कि डेविड एमेसस को कई बार चाकू मारा गया।

वारदात स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.05 बजे

एसेक्स पुलिस ने बताया कि यह वारदात स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.05 बजे हुई। वारदात के बाद एक 25 वर्षीय शख्‍स को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। हमलावर के पास से एक चाकू बरामद किया गया है। डेविड एमेस अक्‍सर अपने संसदीय क्षेत्रों के लोगों से मिला करते थे।

एमेस साउथऐंड वेस्ट सीट से 1997 से ही सांसद चुने जाते रहे

डेविड एमेस पहली बार 1983 में बेसिलडन से सांसद चुने गए थे। इसके बाद वे 1997 में साउथेंड वेस्ट से सांसद बने। एमेस साउथऐंड वेस्ट सीट से 1997 से ही सांसद चुने जाते रहे हैं। ली-आन-सी का इलाका इसी सीट के अंतर्गत आता है।वह लोगों से संसद में उठाए जाने लायक समस्याओं की जानकारी लेते थे। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि डेविड एमेस ब्रेक्सिट के प्रबल समर्थक थे। उन जैसे सांसदों के समर्थन के कारण ही ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन से अलग हो पाया।

यह भी पढ़े —आतंकियों ने शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर,कंधार में एक मस्जिद में किया बम धमाका

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि लेह-आन-सी से बेहद परेशान

ब्रिटेन के नेताओं ने ट्वीट कर घटना पर हैरानी जताई है। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर ने कहा- यह बेहद डराने वाली खबर है। मैं डेविड के परिवार और उनके कर्मचारियों के बारे में सोच रहा हूं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि लेह-आन-सी से बेहद परेशान करने वाली जानकारी सामने आ रही है। मेरी प्रार्थनाएं डेविड एमेस और उनके परिजनों साथ हैं। एक स्थानीय पार्षद जान लांब ने कहा कि हमले के दो घंटे बाद तक डेविड एमेस को अस्पताल नहीं ले जाया जा सका जबकि उनकी हालत बेहद नाजुक थी।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|