Khaskhabar/यदि आप 12वीं पास हैं और घर बैठे फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रोपड़ ने मैथमेटिक्स विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण स्टूडेंट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डाटा साइंस में एक फ्री ऑनलाइन कोर्स लांच किया है।

एल-2 कोर्स, जिसकी अवधि है 4 सप्ताह
आईआईटी रोपड़ द्वारा फ्री ऑनलाइन डाटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कोर्स के अंतर्गत दो कोर्सेस ऑफर किये जा रहे हैं। पहला है एल-2 कोर्स, जिसकी अवधि 4 सप्ताह है और दूसरा है एल-3 कोर्स, जो कि 12 सप्ताह तक चलेगा। कम अवधि के एल-2 कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को संस्थान द्वारा आयोजित किये जाने वाले एक ऑनलाइन ए-डीएसएटी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। वहीं, जो स्टूडेंट्स एल-2 कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करते हैं उन्हें ही एल-3 कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।
संस्थान द्वारा यह कोर्स पंजाब सरकार के पंजाब स्किल डेवेलपमेंट मिशन (पीएसडीएम) के साथ मिलकर साझा तौर पर लांच किया गया है। इस कोर्स को ज्वाइन करने के लिए स्टूडेंट्स को एक ऑनलाइन ए-डीएसएटी परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए।
रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को परीक्षा निश्चित तिथि, समय और लिंक ईमेल से भेजे जाएंगे
ए-डीएसएटी का आयोजन जुलाई 2021 के पहले सप्ताह के दौरान किया जाएगा और सभी रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को परीक्षा निश्चित तिथि, समय और लिंक ईमेल से भेजे जाएंगे। उम्मीदवार ए-डीएसएटी ऑब्जेक्टि फॉर्मेट या मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस बेस्ड होगा और इसके लिए सिलेबस उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन पेज से ले सकते हैं। टेस्ट में सफल होने पर संस्थान द्वारा एल-2 कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।
यह भी पढ़े —लश्कर-ए-तैइबा का टाप कमांडर नदीम अबरार गिरफ्तार,लावेपोरा हमले में भी अहम भूमिका
दोनो ही कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा
इसके बाद, आईआईटी रोपड़ द्वारा एल-2 कोर्स कर चुके स्टूडेंट्स को एल-3 कोर्स में दाखिला दिया जाएगा। दोनो ही कोर्स के लिए स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। साथ ही, स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट या इंटर्नशिप पाने में सहायता की जाएगी।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|