IGNOU TEE June 2021 date sheet released; to be held from August 3
National

इग्नू ने जून टर्म-ईंड परीक्षाओं के लिए जारी किया डेटशीट, 3 अगस्त से 9 सितंबर तक होंगी परीक्षाएं

Khaskhabar/कोरोना महामारी की चलते लंबित चल रहे जून 2021 टर्म-ईंड-एग्जाम के लिए टाईम-टेबल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जारी कर दिया है।विश्वविद्यालय द्वारा आज, 13 जुलाई 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, ignou.ac.in पर जारी इग्नू जून टीईई 2021 डेट शीट के अनुसार विभिन्न स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पीजीडी), डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट (पीजीसी) और सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए जून 2021 में समाप्त हुए सत्र के लिए परीक्षाओं का आयोजन 3 अगस्त से 9 सितंबर 2021 तक किये जाएंगे।

Khaskhabar/कोरोना महामारी की चलते लंबित चल रहे जून 2021 टर्म-ईंड-एग्जाम के लिए टाईम-टेबल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जारी कर दिया है।विश्वविद्यालय द्वारा आज, 13 जुलाई 2021 को
Posted by khaskhabar

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि अन्य कोर्सेस के साथ-साथ इग्नू जून टईई 2021 टाईम टेबल यूजी और पीजी कोर्सेस के अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए जारी किया गया है और ये बैकलॉग स्टूडेंट्स के लिए भी है।

महामारी के चलते स्थगित किये जाने की की थी घोषणा

बता दें कि इग्नू द्वारा जून 2021 टर्म-ईंड-एग्जाम का आयोजन 15 जून 2021 से किया जाना था। हालांकि, इससे पहले ही विश्वविद्यालय ने 6 मई 2021 को नोटिस जारी करते हुए जून टीईई 2021 को महामारी के चलते स्थगित किये जाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही इग्नू ने परीक्षा के आयोजन से 21 दिन पहले डेटशीट जारी करने की घोषणा की थी।

निर्देशों और सावधानियों का पालन करना सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य

छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य के लिए जारी दिशा-निर्देश सभी परीक्षा केंद्रों द्वारा COVID-19 से संबंधित उपायों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

इग्नू ने जून टर्म-ईंड 2021 डेट शीट के साथ-साथ महामारी के मद्देनजर परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा से जुड़े निर्देशों के अतिरिक्त कई अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किये हैं। इन निर्देशों और सावधानियों का पालन करना सभी स्टूडेंट्स के लिए अनिवार्य है.

यह भी पढ़े —उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसद का विवादित बयान,जनसंख्या अनियंत्रण के लिए आमिर खान को ठहराया जिम्मेदार

सामाजिक दूरी और स्वच्छता बनाए रखना भी आवश्यक

छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपने, साथी छात्रों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना और सामाजिक दूरी और स्वच्छता बनाए रखना भी आवश्यक है।देश भर में फैली कोविड-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए, कुछ छात्रों को उनके द्वारा चुना गया परीक्षा केंद्र नहीं मिला है, ऐसे छात्रों को उनके फॉर्म में उल्लिखित नजदीकी परीक्षा केंद्र में समायोजित करने का प्रयास किया गया है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|