Khaskhabar/IGNOU:इग्नू में 17 सितंबर से शुरू होने जा रही परीक्षाएं|अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की जून 2020 सत्रांत परीक्षाएं 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक होंगी।प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।परीक्षा केंद्रों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि ऐसे विद्यार्थियों को भी परीक्षा में बैठने की अनुमति दें, जिनका नाम परीक्षा केंद्र की परीक्षार्थी सूची में है, भले ही उनके पास प्रवेशपत्र नहीं है।

हिमाचल में यह परीक्षाएं विभिन्न जिलों में स्थापित 27 इग्नू अध्ययन केंद्रों में होंगी।एडमिट कार्ड विवि की वेबसाइट (www.ignou.ac.in) से डाउनलोड कर सकते हैं।यदि किन्हीं कारणों से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता है तो वे परीक्षा में अपना विवि का पहचान पत्र और आधार कार्ड दिखाकर परीक्षा दे सकते हैं।

सभी परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली सुबह 10 से दोपहर एक तक। दूसरी दोपहर दो से पांच तक। यह जानकारी विवि के स्टडी सेंटर एमबीपीजी कॉलेज के समन्वयक डॉ. कमरुद्दीन ने दी।प्राचार्या डॉ. बीना खंडूरी ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।
यह भी पढ़े —गृह मंत्री अमित शाह की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में दिक्कत के चलते AIIMS में फिर हुए भर्ती
अंतिम वर्ष की परीक्षाओ को पूर्ण कराया जायेगा
अभी के लिए फिलहाल पहले अंतिम वर्ष की परीक्षाओ को पूर्ण कराया जायेगा जो की काफी समय से कोरोना महामारी के चलते अटकी पड़ी है। जिससे की छात्र जल्द से जल्द रिजल्ट प्राप्त कर अपनी आगे की योजना पर ध्यान दे सके। इसके साथ ही सेमेस्टर की जून 2020 सत्रांत परीक्षाएं करने की भी पूर्ण योजना त्यार कर ली है।
IGNOU SITE LINK
कुकी ऐसा तो हैब सभी जानते है की कोरोना के चलते इस साल का सत्र पहले ही काफी डिले हो चूका है ,इसके मद्दे नजर संस्थान द्वारा यह कदम उठाया जा रहा है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar
फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|