अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 80 अरब डॉलर के एयर इंडिया-एयरबस और बोइंग सौदे की सराहना की है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने कल घोषणा की कि वह एयरबस और बोइंग विमानन कंपनियों से 470 विमान खरीदेगा। ऑर्डर के लिहाज से बोइंग का यह तीसरा सबसे बड़ा बिक्री समझौता है।

एयर इंडिया-एयरबस सौदा भारत-फ्रांस संबंधों में एक नया अध्याय
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि इस ‘ऐतिहासिक’ सौदे से अमरीका में 44 राज्यों में दस लाख नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगें। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी का उल्लेख करते हुए कहा कि एयर इंडिया-एयरबस सौदा भारत-फ्रांस संबंधों में एक नया अध्याय है। उन्होंने एक ट्वीट में फ्रांस और फ्रांस के उद्योग में भरोसा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया।
एयरबस और रोल्स-रॉयस के बीच कई अरब पाउंड के सौदे की सराहना की
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एयर इंडिया को नए विमान की आपूर्ति के लिए एयरबस और रोल्स-रॉयस के बीच कई अरब पाउंड के सौदे की सराहना की है और इसे ब्रिटेन के एयरोस्पेस क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। उन्होंने भारत के साथ संबंध बनाये रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
टाटा समूह के स्वामित्व वाले एयर इंडिया द्वारा 250 जेट विमान खरीदना शामिल
बेंगलुरु में चल रहे एयरो इंडिया 2023 में तीन कंपनियों के बीच हुए समझौते की घोषणा की गई जिसमें टाटा समूह के स्वामित्व वाले एयर इंडिया द्वारा 250 जेट विमान खरीदना शामिल है। श्री सुनक ने कहा कि एयर इंडिया, एयरबस और रोल्स-रॉयस के बीच यह ऐतिहासिक सौदा दर्शाता है कि ब्रिटेन के विकसित होते एयरोस्पेस की कोई सीमा नहीं है।
यह भी पढ़े — श्रीलंका: समुद्र तट पर फंसी 14 पायलट व्हेल, नौसेना ने 11 को बचाया, 3 की मौत
पूर्वी इंग्लैंड में वेल्स और डर्बीशायर में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगें
ब्रिटेन सरकार ने कहा कि इस समझौते से पूर्वी इंग्लैंड में वेल्स और डर्बीशायर में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगें और निर्यात तथा अर्थव्यवस्था में तेजी आयेगी। टाटा संस और एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यह सौदा एयर इंडिया की महत्वाकांक्षा साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|