High level meeting with Team-9, CM Yogi gave instructions for financial help to women destitute from COVID
Health National

टीम-9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक, CM योगी ने COVID से निराश्रित महिलाओं को आर्थिक मदद के दिए निर्देश

Khaskahbar/मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में टीम-9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, इलाज की व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की।इस आपदा में निराश्रित हुए बच्चों की तरह ही सरकार अब निराश्रित महिलाओं को भी आर्थिक मदद देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ की तर्ज पर ही कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

Khaskahbar/मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में टीम-9 के साथ उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, इलाज की व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के साथ ही विभिन्न गतिविधियों की
Posted by khaskhabar

संक्रमण का दंश झेल चुके पीड़ितों की मदद के लिए भी लगातार उठा रही कदम

कोरोना से उत्तर प्रदेश को मुक्त कराने की कसरत में जुटी योगी सरकार इस संक्रमण का दंश झेल चुके पीड़ितों की मदद के लिए भी लगातार कदम उठा रही है।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जनता को जागरूक करने के निर्देश के साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण तमाम महिलाएं भी निराश्रित हुई हैं।

‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ शुरू की गई

उनके सामने अब आजीविका का संकट होगा। ऐसी महिलाओं की आजीविका के लिए समुचित प्रबंध किया जाना जरूरी है। निराश्रित महिलाओं के आर्थिक सहयोग के लिए प्रदेश सरकार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराएगी।योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस तरह निराश्रित बच्चों-किशोरों के भरण-पोषण, शिक्षा आदि के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ शुरू की गई है, उसी तर्ज पर महिला एवं बाल विकास विभाग ऐसी महिलाओं के लिए भी विस्तृत कार्ययोजना तैयार करे। साथ ही कहा कि निराश्रित महिला पेंशन के लिए पात्र महिलाओं को पेंशन का लाभ दिलाने के लिए विकासखंड व न्याय पंचायत स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएं।

महिलाओं को प्राथमिकता के साथ नियमानुसार पारिवारिक उत्तराधिकार का लाभ

राजस्व विभाग ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता के साथ नियमानुसार पारिवारिक उत्तराधिकार का लाभ दिलाना सुनिश्चित करे। इसी तरह वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धजन की जरूरतों और समस्याओं का त्वरित संज्ञान लिया जाए। इनके स्वास्थ्य की देखभाल की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए।

24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 57 हजार 818 कोविड टेस्ट

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बताया गया कि लगातार कोशिशों से उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। विगत 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 57 हजार 818 कोविड टेस्ट किए गए। इसी अवधि में संक्रमण के 165 नए मामले आए हैं, जबकि 292 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। 1,810 लोग होम आइसोलेशन में हैं। वर्तमान में 2,796 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं।

24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.06 फीसद

कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 16 लाख 80 हजार 720 हो चुकी है। कोविड रिकवरी दर 98.5 फीसद हो गई है, जबकि बीते 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 0.06 फीसद पाई गई। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 78 लाख 44 हजार 27 टेस्ट हो चुके हैं।

वायरस के नए वेरिएंट ‘डेल्टा+’ से संक्रमित मरीज पाए जा रहे

अनेक राज्यों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘डेल्टा+’ से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वेरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की स्थिति हर दिन के साथ बेहतर होती जा रही है। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है।

जुलाई माह में 5,000 नए सब हेल्थ सेंटर स्थापित करने के निर्देश

नागरिकों को त्वरित और गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा संकल्पित भाव के साथ प्रयास किये जा रहे हैं। विकास खंड स्तर पर सब हेल्थ सेंटर की संख्या और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। वर्तमान में प्रदेश में 18 हजार से अधिक सब हेल्थ सेंटर संचालित हैं। जुलाई माह में 5,000 नए सब हेल्थ सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू निर्देश की जाएगी। उन्होंने सभी जिलों की सीएचसी और पीएचसी में उपकरणों की मरम्मत, क्रियाशीलता, परिसर की रंगाई-पुताई, स्वच्छता और मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता के संबंध में प्रक्रिया और तेज की जाए।

टीम-11 और अब टीम-9 के दो सदस्य बुधवार को विदा

मुख्यमंत्री के निर्देशन में पहले टीम-11 और अब टीम-9 के रूप में अधिकारियों का जो समूह लगातार काम कर रहा है, उसके दो सदस्य बुधवार को विदा हो गए। पुलिस महानिदेशक के पद से हितेश चंद्र अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए, जबकि अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहीं रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चली गईं। इन दोनों ही अधिकारियों की योगी ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एचसी अवस्थी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने विभिन्न दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।

प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के सदस्य के रूप में भी उनकी भूमिका सराहनीय

प्रदेश पुलिस की छवि को बेहतर बनाने में योगदान दिया है। पुलिस के मानवीय पक्ष ने पूरे देश को प्रभावित किया। कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के सदस्य के रूप में भी उनकी भूमिका सराहनीय रही। इसी तरह रेणुका कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने वरासत अभियान का सफल क्रियान्वयन किया, जिसकी सराहना पूरे देश में हुई। कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैङ्क्षपग, क्वारंटाइन सेंटर और सामुदायिक किचन आदि के संचालन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

शेष 1,221 हेक्टेयर भूमि की खरीद प्राथमिकता के साथ की जाए

योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि गंगा एक्सप्रेस वे के लिए भूमि खरीद सहित अन्य सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जाए। अब तक 63,362 किसानों से 5,261 हेक्टेयर भूमि क्रय की जा चुकी है। यह भूमि परियोजना की कुल जरूरत की 80 फीसद है। शेष 1,221 हेक्टेयर भूमि की खरीद प्राथमिकता के साथ की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि नदियों के जलस्तर की सतत मॉनीटरिंग की जाए। वर्तमान में छह जिले अतिवृष्टि से प्रभावित हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन टीमों को एक्टिव मोड में रखा जाए। प्रभावित परिवारों को हर जरूरी मदद तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़े —सावधान :केंद्र सरकार ने राज्यों को जारी किया पत्र,संक्रमण दर 10 फीसद से ज्यादा वाले जिलों में करें सख्त रोकथाम

दोनों ही अधिकारियों की योगी ने जमकर की तारीफ

कोरोना के संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देशन में पहले टीम-11 और अब टीम-9 के रूप में अधिकारियों का जो समूह लगातार काम कर रहा है, उसके दो सदस्य बुधवार को विदा हो गए। पुलिस महानिदेशक के पद से हितेश चंद्र अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए, जबकि अपर मुख्य सचिव राजस्व व बेसिक शिक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहीं रेणुका कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चली गईं। इन दोनों ही अधिकारियों की योगी ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एचसी अवस्थी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|