Helicopter crash in Kedarnath, 7 killed in accident
National

केदारनाथ में हेलिकॉप्टर क्रैश, दुर्घटना में 7 लोगों की मौत

केदारनाथ से हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार गरुड़चट्टी में हादसा हुआ है. घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि कोहरे और खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

केदारनाथ से हेलिकॉप्टर क्रैश होने की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार गरुड़चट्टी में हादसा हुआ है. घटनास्‍थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा

सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि हादसे में सात लोगों के मारे जाने की आशंका

मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के फाटा में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गयी है. इधर न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि हादसे में सात लोगों के मारे जाने की आशंका है. खबरों की मानें तो तेज धमाके से साथ हेलिकॉप्टर में आग लग गयी.

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव अभियान में जुट गयी

हादसे की जगह पर घना कोहरा है जो वीडियो में नजर आ रहा है. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत बचाव अभियान में जुट गयी है. इधर हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने हादसे पर दुख जताया है और कहा है कि उत्तराखंड सरकार से हादसे पर बात हो रही है. स्थिति पर लगातार हमारी नजर है.

खराब मौसम के कारण पीछे लौटने का प्रयास के वक्‍त घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस जगह पर हादसा हुआ वहां का मौसम खराब था. जो वीडियो सामने आया है उसमें धुंध नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर ने पीछे लौटने का प्रयास किया उसी वक्‍त यह घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

यह भी पढ़े —जम्मू-कश्मीर में फिर हुई टारगेट किलिंग, ग्रेनेड हमले में यूपी के 2 मजदूरों की मौत; आतंकी गिरफ्तार

तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसका वीडियो सामने आया

हादसे के दौरान आग की तेज लपटें देखी गयी हैं. फाटा से केदारनाथ तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसका वीडियो सामने आया है. घटनास्‍थल से धुआं निकलते नजर आ रहा है. वीडियो में लोग घटनास्‍थल के आस पास खड़े दिख रहे हैं.

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *