Happy Birthday Sachin Tendulkar: India legend turns 49
National Sports

Happy Birthday Sachin Tendulkar: भारत के दिग्गज ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर आज 49 के हो गए

Khaskhabar/क्रिकेट की दुनिया पर दो दशक से भी ज्यादा राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने करियर में अनगिनत रिकार्ड बनाए, जिसमें से उनके डेढ़ दर्जन से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड अटूट स्थिति में हैं।

Khaskhabar/क्रिकेट की दुनिया पर दो दशक से भी ज्यादा राज करने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने अपने करियर में अनगिनत
Posted by khaskhabar

अलविदा कहने से पहले पूर्व दिग्गजों के बनाए लगभग सभी रिकार्ड पर अपना नाम लिख दिया

एक या दो विश्व रिकॉर्ड को छोड़ दें तो हाल-फिलहाल में सचिन तेंदुलकर के 20 विश्व रिकॉर्ड अगले एक दशक के लिए अटूट बने रहेंगे।सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले पूर्व दिग्गजों के बनाए लगभग सभी रिकार्ड पर अपना नाम लिख दिया।

साढ़े पांच फीट के इस शख्स ने 22 गज की पट्टी पर लगभग ढाई दशक तक समय बिताया

क्रिकेट के लगभग हर बड़े से बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके सचिन तेंदुलकर को शायद इसीलिए क्रिकेट का भगवान कहा जाता है, क्योंकि उन्होंने देश के लिए वो कमाल करके दिखाया है, जिसके लिए वे जाने जाते रहे हैं। साढ़े पांच फीट के इस शख्स ने 22 गज की पट्टी पर लगभग ढाई दशक तक समय बिताया, जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक बात है।

क्रिकेट की किताब में एक ऐसा अध्याय जुड़ गया था, जिसका कभी अंत नहीं हुआ और न होगा

सचिन तेंदुलकर ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू पाकिस्तान के खिलाफ कराची के मैदान पर साल 1989 में किया था। इस मैच में उन्होंने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 15 रन की पारी खेली थी, लेकिन 15 नवंबर 1989 को क्रिकेट की किताब में एक ऐसा अध्याय जुड़ गया था, जिसका कभी अंत नहीं हुआ और न होगा। क्रिकेट के लिए अपने जीवन के 24 साल देने वाले सचिन तेंदुलकर के लिए लोगों के जहन में आज भी सचिन…सचिन…सचिन की गूंज जिंदा है।

यह भी पढ़े —चीन में सबसे बड़े कोरोना संक्रमण का सामना कर रहा शंघाई, लाकडाउन से लोगों में बढ़ी नाराजगी

ये हैं क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड

1. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड (34,357 रन)

2. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का विश्व रिकॉर्ड (50,816 गेंद)

3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने का विश्व रिकॉर्ड (100 शतक)

4. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड (164 अर्धशतक)

5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 90+ रन की पारियां खेलने का रिकॉर्ड (10)

6. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड (464 मैच)

7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे लंबे समय तक खेलने का विश्व रिकॉर्ड (24 साल)

8. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का विश्व रिकॉर्ड (76 बार)

9. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड का विश्व रिकॉर्ड (20 बार)

10. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने का विश्व रिकॉर्ड (4076 चौके)

11. अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड

12. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकों का शतक पूरा करने का विश्व रिकॉर्ड

13. टेस्ट क्रिकेट में 50 से ज्यादा शतकों का विश्व रिकॉर्ड (51 शतक)

14. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड (18426 रन)

15. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड(15921 रन)

16. वनडे इंटनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड (49 शतक)

17. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड (200 मैच)

18. सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड (463)

19. एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड (1894)

20. एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतकों का विश्व रिकॉर्ड (20 बनाम ऑस्ट्रेलिया)

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|