Khaskhabar/पिछले एक साल से क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) खूब चर्चा में है. जहां एक तरफ दुनियाभर में क्रिप्टो बाजार (Crypto Market) का जबरदस्त बोलबाला है. निवेशकों को डिजिटल करेंसी (Digital Currency) में ट्रेडिंग काफी भा रही है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय निवेशक असमंजस में हैं.

अनिश्चितता ने निवेशकों को पशोपेश में डाल रखा
भारत में क्रिप्टोकरेंसी की वैधता को लेकर अनिश्चितता ने निवेशकों को पशोपेश में डाल रखा है. क्योंकि एक तरफ सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर नया और सख्त कानून लाने जा रही है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिप्टोकरेंसी लाने पर विचार कर रही है.
RBI की डिजिटल करेंसी पर पैनल करेगा स्टडी
ET की खबर के मुताबिक, नई कमिटी इस बात की संभावना तलाशेगी कि क्या ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल टेक्नोलॉजिकल अपग्रेडेशन के लिए किया जा सकता है. इसके अलावा यह कमिटी क्रिप्टो को डिजिटल असेट के रूप में रेग्युलेट करने को लेकर भी अपनी सलाह देगी. समिति को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के प्रस्तावित डिजिटल रुपये के संचालन के तरीकों का अध्ययन करने के लिए भी कहा जा सकता है.
भारत में क्रिप्टो को नए सिरे से शुरू पर विचार
सरकार भारत में क्रिप्टो को नए सिरे से शुरू पर विचार कर रही है. हालांकि, ये अभी शुरुआती चरण में हैं और अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है. बता दें कि इससे पहले सरकार ने 2019 में एक पैनल का गठन किया था. इस पैनल के अध्यक्ष पूर्व फाइनेंस सेक्रेटरी सुभाष गर्ग थे. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में साफ-साफ कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी पर ब्लैंकेट बैन लगना चाहिए. अब सरकार का मानना है कि क्रिप्टोकरेंसी पर ब्लैंकेट बैन संभव नहीं है.
यह भी पढ़े –गुजरात को तूफान पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान ,प्रधानमंत्री ने दी 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता
स्टडी के लिए खास विशेषज्ञों का एक नया पैनल बना सकती है
हालांकि, भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने और इसे अपराध की श्रेणी में डालने के बीच एक अच्छी खबर आ रही है. खबर है कि केंद्र सरकार (Central Government) क्रिप्टोकरेंसी को रेगुलेट करने की सोच रही है. इसकी स्टडी के लिए खास विशेषज्ञों का एक नया पैनल बना सकती है. बता दें कि अगर इसे रेग्युलरेट किया जाता है तो ट्रेडिंग को कानूनी मान्यता मिल जाएगी जिससे निवेशकों के लिए इसमें निवेश करना आसान और सुरक्षित हो जाएगा.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|