नई दिल्ली | दुनिया की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी Google भारत में अगले पांच साल में भारत में 75000 हजार करोड़ (10 बिलियन डॉलर) का निवेश करेगी | इसकी घोषणा गूगल और उसकी पैरेंट कंपनी अल्फाबेट कारपोरेशन के सीईओ सुंदर पिचाई ने की | इस राशि का इस्तेमाल गूगल देश में कई भाषाओ में सूचनाओं को हर देशवासी तक पहुंचेगी| इसमें हिंदी, पंजाबी और तमिल सहित अन्य भारतीय भाषाएँ भी शामिल है|

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने “Google for India digitization fund” का ऐलान करते हुए ख़ुशी जाहिर की |पिचाई ने इंटरव्यू में बताया की गूगल अगले पांच सालो में 10 बिलियन डॉलर यानी 75000 करोड़ रूपए का निवेश करने जा रही है और इस फंड के तहत गूगल इक्विटी इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट के जरिए पार्टनरशिप और ऑपरेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में ये निवेश करेगी।
Google फॉर इंडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पिचाई ने कहा कि निवेश से जुड़ा यह फैसला भारत और वहां की डिजिटल इकोनॉमी के भविष्य में कंपनी के विश्वास को दिखता है। पिचाई ने कहा कि इस निवेश में भारत के डिजिटलीकरण से जुड़े चार प्रमुख बिन्दुओं पर ध्यान दिया जाएगा। ये चार अहम बिन्दु इस प्रकार हैंः
- हर भारतीय को उसकी अपनी भाषा में जानकारी उपलब्ध कराना।
- भारत की अपनी जरूरतों के हिसाब से नए प्रोडक्ट्स एवं सर्विसेज विकसित करना।
- बिजनेसेज को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के हिसाब से सशक्त बनाना
- हेल्थकेयर, एजुकेशन और कृषि जैसे क्षेत्रों में प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल
.jpg)
यह भी पढ़े — भाजपा विधायक की संदिध मौत पर बोले जेपी नड्डा, पश्चिम बंगाल में चल रहा है गुंडा राज
सूत्रों की माने तो सुंदर पिचाई ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से बात करके उन्हें इस फण्ड के बारे में बताया था | मोदी जी ने देश की इकॉनमी को दुनिया की सबसे खुली अर्थव्यवस्था बताया है | पीएम ने कृषि क्षेत्र में हाल में किए गए सुधारों और नई नौकरियों के सृजन के लिए शुरू किए गए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख किया।