Khaskhabar/Good News:सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) के छात्रों को यातायात की सुविधा देने के लिए रेलवे दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इनमें एक ट्रेन देहरादून से बरेली और दूसरी मुरादाबाद से देहरादून तक चलेगी।चार अक्टूबर को सिविल सेवा परीक्षा है। इसके लिए बरेली, देहरादून, लखनऊ और गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि मुरादाबाद मंडल से सिविल सेवा परीक्षा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्देश मिले हैं। ट्रेन तीन अक्टूबर रात नौ बजकर 20 मिनट में देहरादून से बरेली के रवाना होगी।

ट्रेन हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर होते हुए सुबह तीन बजकर 40 मिनट पर बरेली पहुंचेगी, जबकि चार अक्टूबर शाम साढ़े सात बजे ट्रेन बरेली से चलेगी। जबकि दूसरी परीक्षा स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर रात 11 बजे मुरादाबाद से चलेगी।
Good News:देहरादून से टनकपुर और रुद्रपुर-रामनगर के बीच भी चलेगी बसें
देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक (परिचालन) सीताराम शंकर ने बताया कि ट्रेन शनिवार को देहरादून से 9:20 बजे चलकर रविवार सुबह 3:40 बजे बरेली पहुंचेगी। यही ट्रेन बरेली से रविवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी और सोमवार को सुबह चार बजे देहरादून पहुंचेगी।वहीं, एक ट्रेन शनिवार को मुरादाबाद से रात 11 बजे चलकर रविवार को सुबह 4:20 बजे देहरादून पहुंचेगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद यह ट्रेन शाम छह बजे देहरादून से रवाना होगी।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |