शेयर बाजार में आज गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। इस मौके पर सेंसेक्स-निफ्टी मे नहीं होगा कारोबार नहीं होगा। बाजार में अब कारोबार सोमवार को शुरू होगा क्योंकि आज के बाद कल शनिवार और परसों रविवार होने के कारण भी बाजार में कारोबार नहीं होगा।

बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा
ऐसे में निवेशकों को ट्रेडिंग या शेयरों में निवेश करने का अगला मौका सोमवार को ही मिलेगा। आज शुक्रवार को इस हफ्ते में यह दूसरी छुट्टी है। इससे पहले मंगलवार को भी महावीर जयंती के मौके पर बाजार बंद थे। इसके अलावे अगले हफ्ते शुक्रवार (14 अप्रैल 2023) को बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।
ट्रेडिंग या शेयरों में निवेश करने का अगला मौका सोमवार को ही मिलेगा
बाजार में अब कारोबार सोमवार को शुरू होगा क्योंकि आज के बाद कल शनिवार और परसों रविवार होने के कारण भी बाजार में कारोबार नहीं होगा। ऐसे में निवेशकों को ट्रेडिंग या शेयरों में निवेश करने का अगला मौका सोमवार को ही मिलेगा।
यह भी पढ़े —लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज IPL का धूमधड़ाका, दोपहर 2 बजे से डायवर्जन
एमपीसी के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित
आरबीआई-एमपीसी के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के फैसले के बाद घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 143.66 अंक चढ़कर 59,832.97 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 42.10 अंक बढ़कर 17,599.15 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस हफ्ते तीन दिन के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.6% तक चढ़े हैं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|