Khaskhabar/Garah-kalah:देसरी थाना क्षेत्र के रामपुर किचनी में एक कलयुगी पिता ने अपने ही तीन माह के पुत्र को जहर खिलाकर घर से भाग गया। जैसे ही उसकी मां को जहर की गंध लगी कि तुरंत वह बच्चे को लेकर देसरी पीएचसी पहुंची। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल हाजीपुर ले गई,जहां से पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई ।
बच्चे की मां को जहर की भनक लगी तो वह बदहवासी की हालत में बच्चे को सीने से चिपकाकर देसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर्स ने उसे सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया। मगर, रास्ते में नवजात की मौत हो गई । यह घटना देसरी थाना क्षेत्र के रामपुर किचनी की बताई जा रही है।
Garah-kalah में घटना को अंजाम देकर फरार

मृतक प्रिंस कुमार राजेश राय का पुत्र बताया गया है । जैसे उसकी मौत हो गई कि उसकी मां रिंकू कुमारी समेत अन्य का रो-रोकर बुरा हाल हो गया । मां अपने बच्चे को सीने से लगाए बिलखती रही। जानकारी के मुताबिक राजेश राय से रिंकू कुमारी की शादी मार्च 2019 में हुई थी । रिंकू ने बच्चे को जन्म दिया जिसका नाम प्रिंस रखा गया। शुक्रवार को अपने ही पिता ने प्रिंस की जान ले ली। बताया जा रहा है उसने पारिवारिक कलह में बच्चे प्रिंस को थाइमेट दे दिया और घर से भाग निकला।
यह भी पढ़े—शूटिंग अकादमी:मप्र में अब जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित हो सकेंगी
पुलिस कर रही छापेमारी
इधर प्रिंस के शव को घर लाकर स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही देसरी थाना अध्यक्ष फेराज हुसैन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया ।आरोपित पिता को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । उधर पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से घटना के बारे में कुछ बताने की बात कही है । बच्चे की मां के दिए गए आवेदन पर पुलिस पिता पर एफआइआर दर्ज करने में जुट गई है । घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है ।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |