Four youths were hit by Jan Shatabdi Express while trying to take selfie on railway track in Gurugram, painful death
National

गुरुग्राम में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने के चक्कर में जन शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आए चार युवक, दर्दनाक मौत

Khaskhabar/दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त जन शताब्दी एक्सप्रेस जयपुर की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि चार युवक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े होकर अपने मोबाइल से ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए।

Khaskhabar/दिल्ली-रेवाड़ी रेल मार्ग पर बसई-धनकोट रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त जन शताब्दी एक्सप्रेस जयपुर की ओर जा रही थी
Posted by khaskhabar

चारों मृतक गुरुग्राम के देवीलाल कालोनी के रहने वाले थे

घटना मंगलवार शाम करीब पौने पांच बजे हुई। हादसे में शव क्षत-विक्षत हो गए हैं।मिली जानकारी के अनुसार, चारों मृतकों की पहचान कर ली गई है। चारों मृतक गुरुग्राम के देवीलाल कालोनी के रहने वाले थे। हादसे वाली जगह से करीब दो किमी की दूरी पर स्थित देवीलाल कालोनी में चारों युवक रहते थे।

ट्रेन के सामने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे

बताया जा रहा है कि ये चारों लोग घूमते-टहलते वहां गए थे। ये लोग सामने से आ रही ट्रेन के सामने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे।तभी ये हादसा हो गया।हादसे के वक्त चारों युवकों को ट्रेन से बचने तक का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़े —हिजाब विवाद में नया ट्विस्‍ट,हाईकोर्ट से स्कूली ड्रेस के रंग का हिजाब पहनने की अनुमति दिए जाने की मांग

हादसे के बाद मृतकों के घरों में मातम पसरा

शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेजवा दिया गया है। घटनास्थल पर मृतकों के परिजन पहुंच गए हैं। हादसे के बाद मृतकों के घरों में मातम पसरा है।चार मृतक अलग-अलग परिवार से बताए जा रहे हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|