Khaskhabar/यूगांडा के निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी को छठी बार चुनाव में निर्वाचित घोषित किया है. उनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा तथा इसके साथ ही चार दशक से चल रहे उनके शासन का विस्तार होगा. हालांकि उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी बॉबी वाइन ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए इन्हें खारिज कर दिया.

यूगांडा 76 वर्षीय मुसेवेनी ने सबसे पहले 1986 में पदभार संभाला था
अधिकारी हालांकि यह नहीं बता पाए कि इंटरनेट ठप होने के बीच चुनाव परिणाम किस प्रकार एकत्रित किए गए. निवार्चन आयोग ने कहा मुसेवेनी को 58 फीसदी मत मिले तथा वाइन को 34 फीसदी मत मिले. 76 वर्षीय मुसेवेनी ने सबसे पहले 1986 में पदभार संभाला था. दूसरी ओर वाइन ने जीत का दावा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.

वाइन ने चुनाव में धांधली का भी आरोप लगाया जिसे वहाँ के चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दिया. इसके अलावा मुसेविनी ने इसे अभी तक का सबसे निष्पक्ष चुनाव करार दिया है.चुनाव कैंपेन के दौरान काफ़ी हिंसा हुई थी और दर्जनों लोग मारे गए थे. वोटिंग से पहले सरकार ने इंटरनेट बंद कर दिया था, जिसका इलेक्शन मॉनीटर्स ने विरोध किया था.शनिवार को एक सरकारी अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि इंटरनेट सेवा ‘जल्द शुरू की जाएगी’.
वाइन तथा अन्य उम्मीदवारों को मारा पीटा गया
उन्होंने कहा कि सैनिकों ने उनके घर को हर ओर से घेर लिया है तथा उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इस पूर्वी अफ्रीकी देश में चुनाव पूर्व भयंकर हिंसा हुई थी. वाइन तथा अन्य उम्मीदवारों को मारा पीटा गया और प्रताड़ित किया गया. इसमें 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई. मुसेवेनी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा मेरे खयाल से यह 1962 के बाद सबसे अधिक ईमानदारी से लड़ा गया चुनाव है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|