khaskhabar/बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा होने शुरू हो गए हैं. कई जिलों से स्थानीय पुल टूटने और पानी भरने की सूचना आने लगी है. ऐसे में समय रहते बाढ़ आशंकित जिलों में NDRF की 7 टीमें तैनात कर दी गई हैं.उत्तर बिहार में बाढ़ के भावी खतरे को देखते हुए बिहटा स्थित 9वीं बटालियन की टीमों को संवेदनशील जिलों में तैनात कर दिया गया है.

सभी 7 टीमों की तैनाती बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर की गई
टीम को गोपालगंज, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, किशनगंज, सुपौल में तैनात किया गया है. एक टीम पटना के दीदारगंज में भी तैनात की गई है. NDRF की सभी 7 टीमों की तैनाती बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर की गई है.बता दें कि उत्तर बिहार के कई जिले ऐसे हैं, जहां लगातार बारिश होने के कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग ने भी पटना में कंट्रोल रूम तैयार किया
नेपाल में हो रही बारिश ने भी कई जिलों की नदियों में बाढ़ जैसी हालत पैदा कर दी है. आपदा विभाग लगातार बारिश और ठनका को लेकर चेतावनी जारी कर रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी पटना में कंट्रोल रूम तैयार किया है, जो पूरे दिन काम करेगा.NDRF की टीमों को जिलों में अत्यधुनिक साजो सामान के साथ भेजा गया है.
यह भी पढ़े —राम मंदिर के आंदोलन से निर्माण तक, 500 सालों के इतिहास पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म
सभी टीमें जिलों में पहुंचकर जिला प्रशासन को सूचना देगी
NDRF के कमाडेंट सुनील कुमार सिंह ने बताया कि NDRF की टीम को इम्फलेटेबल मोटर बोट, डीप ड्राइविंग सेट, लाइफ जैकेट के साथ आधुनिक खोज और बचाव उपकरण मुहैया कराए गए हैं. सभी टीम में प्रोफेशनल गोताखोर रखे गए हैं ताकि समय पर लोगों की जान बचाई जा सके. NDRF की सभी टीमें जिलों में पहुंचकर जिला प्रशासन को सूचना देगी. जिला प्रशासन वहां की स्थिति और हालात के अनुसार टीमों की ड्यूटी लगाएगी.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |