Khaskhabar/अंबाला से बड़ी खबर है। एयरटेल के मुख्य सर्वर कार्यालय में आग लग गई है। अंबाला स्थित एयरटेल कंपनी के इस कार्यालय से नेटवर्क को ऑपरेट किया जाता है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से हरियाणा में एयरटेल का नेटवर्क ठप हो गया। बाद में इसमें सुधार हुआ और अब विभिन्न इलाकों में धीर-धीरे मोबाइल सेवा बहना हो रही है।

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं
आग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। दमकल के कर्मी आग को नियंत्रण करने में जुट गए। वहां मौजूद कर्मचारियों और दमकल के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं है। हालांकि नेटवर्क ऑपरेट करने वाले इक्विपमेंट जल चुके हैं। वहीं कर्मचारियों का कहना है कि आग की वजह से सर्वर कार्यालय को नुकसान हुआ है। इसकी वजह से मोबाइल नेटवर्क चला गया। मोबाइल और इंटरनेट बंद हो गया। आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सकें।
अंबाला जगाधरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर साहा में स्थित
बताया जा रहा है कि आग की वजह से हरियाणा में एयरटेल का नेटवर्क ठप हो गया। बाद में इसमें सुधार हुआ और अब विभिन्न इलाकों में धीर-धीरे मोबाइल सेवा बहना हो रही है। अंबाला जगाधरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर साहा में स्थित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में आग लग गई। आग करीब दो बजे के आसपास लगी। इसकी सूचना दमकल को दी गई। कुछ ही देर में दमकल की कई गाडि़यां वहां पर पहुंच गईं।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|