FIFA World Cup 2022 will start from today, winner will get 359 crores
Sports

आज से शुरू होगा FIFA वर्ल्ड कप 2022,विनर को मिलेंगे 359 करोड़

रविवार यानी आज से कतर में FIFA वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। बता दे कि प्राइज मनी के हिसाब से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है।

रविवार यानी आज से कतर में FIFA वर्ल्ड कप 2022 की शुरूआत होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा

इंडियन क्रिकेट लीग (IPL) की टोटल प्राइज मनी (46.5 करोड़ रुपए) से 7.6 गुना ज्यादा

FIFA टूर्नामेंट में फाइनल जीतने वाले वर्ल्ड चैंपियन को 359 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिलेंगी। जो कि इंडियन क्रिकेट लीग (IPL) की टोटल प्राइज मनी (46.5 करोड़ रुपए) से 7.6 गुना ज्यादा है। इसी के साथ रनरअप को 245 करोड़ रुपए मिलेंगे।

टूर्नामेंट में 32वें यानी आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं जाएगी

तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 220 और 204 करोड़ रुपए मिलेंगे। खास बात यह है कि टूर्नामेंट में 32वें यानी आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं जाएगी। उसे भी 73 करोड़ रुपए मिलेंगे।

यह भी पढ़े — रवीना सहित भारत के तीन मुक्केबाज क्वार्टरफाइनल में

क्रिकेट-फुटबॉल वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में 80 गुना का अंतर

टी-20 वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी 45.68 करोड़ रुपए है। IPL की बात करें तो कुल इनामी राशि 46.5 करोड़ रुपए है। वहीं, फीफा की कुल प्राइज मनी 3.6 हजार करोड़ है। ये क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से 80 गुना ज्यादा है।फीफा वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी करीब 3.6 हजार करोड़ करोड़ रुपए .टूर्नामेंट में 32वें यानी आखिरी पायदान पर रहने वाली टीम भी खाली हाथ नहीं जाएगी।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|