Facebook Is Changing Its Name To ‘Meta’: “From Now On We’re Going To Be The Metaverse First
Business World affairs

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अपनी कंपनी के नए नाम का किया ऐलान,जानिए

Khaskhabar/सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने गुरुवार देर रात अपनी कंपनी के नए नाम का ऐलान कर दिया। अब यह मेटा (Meta) के नए नाम से जाना जाएगा। 17 साल बाद नाम में बदलाव के इस फैसले के बारे में फेसबुक ने ट्वीट कर जानकारी दी। 2004 में शुरुआत करने वाली सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने बताया कि सोशल मीडिया का नया अध्याय मेटावर्स (metaverse) सोशल कनेक्शन की नई राह होगी।

Khaskhabar/सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने गुरुवार देर रात अपनी कंपनी के नए नाम का ऐलान कर दिया। अब यह मेटा (Meta) के नए नाम से जाना जाएगा। 17 साल बाद नाम में बदलाव
Posted by khaskhabar

विभिन्न एप और तकनीकों को इस नए ब्रांड के तहत लाया जाएगा

फेसबुक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सिलसिलेवार ट्वीट कर इस बारे में कहा, ‘जिन एप्स- इंस्टाग्राम, मैसेंजर और वाट्सएप- को हमने बनाया है, उनके नाम वहीं रहेंगे।’ विभिन्न एप और तकनीकों को इस नए ब्रांड के तहत लाया जाएगा। हालांकि कंपनी अपना कारपोरेट ढांचा नहीं बदलेगी।

कंपनी के आग्मेंटेड रियल्टी कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि नया नाम मेटावर्स के निर्माण पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा।बता दें कि ‘मेटावर्स’ शब्द का प्रयोग तीन दशक पहले डायस्टोपियन उपन्यास में किया गया था। हालांकि फिलहाल यह शब्द सिलिकान वैली में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़े —भारत जी-20 की बैठक में सदस्य देशों के साथ सीमा पार आतंकवाद, आतंकी फंडिंग जैसे मुद्दों को उठाएगा

एक आदमी शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं होते हुए भी मौजूद रह सकता है

इस शब्द का इस्तेमाल डिजिटल दुनिया में वर्चुअल और इंटरेक्टिव स्पेस को मेटा समझाने के लिए किया जाता है।मेटावर्स दरअसल एक वर्चुअल दुनिया है, जहां एक आदमी शारीरिक तौर पर मौजूद नहीं होते हुए भी मौजूद रह सकता है। इसके लिए वर्चुअल रियल्टी का इस्तेमाल किया जाता है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|