Business National

EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) की नई सौगात, PF से जुड़ी शिकायत अब चंद मिनटों में WhatsApp के जरिए दर्ज कर सकते हैं

Khaskhabar/EPFO ने अपने खाताधारकों को शिकायतों और उनके निदान के लिए WhatsApp हेल्पलाइन सेवा शुरू की है।कोरोना काल में लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक नई सौगात दी है। डिजिटलाइजेशन के इस दौर में अब EPFO खाताधारक अपनी शिकायतों को डिजिटल तरीके से चंद मिनटों में WhatsApp के जरिए दर्ज कर सकते हैं।

Khaskhabar/EPFO ने अपने खाताधारकों को शिकायतों और उनके निदान के लिए
Posted by khaskhabar

इसकी जानकारी देते हुए मंत्रालय ने कहा है कि EPFO ने अपने खाताधारकों का ध्यान रखते हुए कोरोना काल में उनके जीवन को और आसान बनाने के लिए WhatsApp आधारित हेल्पलाइन सेवा का शुभारंभ किया है। इसके जरिए खाताधारक अपनी समस्या की शिकायत मैसेज करके कर सकता है। साथ ही इसका निवारण भी पा सकता है।

इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि EPFO देश के कई राज्यों के 138 क्षेत्रीय कार्यालयों में इस WhatsApp हेल्पलाइन सेवा को शुरू कर रहा है। इसके जरिए EPFO खाताधारक व्यक्तिगत स्तर पर EPFO के क्षेत्रीय कार्यालयों से जुड़ पाएंगे। अगर किसी खाताधारक को अपने PF खाते से संबंधित किसी शिकायत को दर्ज करवाना हो, तो वह अपने क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर WhatsApp मैसेज के जरिए ऐसा कर सकता है।

Khaskhabar/EPFO ने अपने खाताधारकों को शिकायतों और उनके निदान के लिए
Posted by khaskhabar

श्रम मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह सुविधा ईपीएफओ के शिकायतों के समाधान के लिए अन्य मंचों के अलावा है। इन मंचों में ईपीएफआईजीएमएस पोर्टल (ईपीएफओ के ऑनलाइन शिकायत समाधान पोर्टल), सीपीजीआरएएमएस, सोशल मीडिया मंच (फेसबुक और ट्विटर) और 24 घंटे काम करने वाला कॉल सेंटर शामिल हैं।

यह भी पढ़े—बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं जंग,100 से अधिक फिल्मों में कर चुके है काम

निर्बाध और बिना व्यवधान के सेवाओं डिलिवरी सुनिश्चित करना

शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए और व्हाट्सऐप पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर सुनिश्चित करने के लिए, प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय में विशेषज्ञों की एक अलग टीम बनायी गई है। इस हेल्पलाइन की शुरूआत के साथ यह काफी लोकप्रिय हो चुका है। अब तक ईपीएफओ ने व्हाट्सऐप के माध्यम से 1,64,040 से ज्यादा शिकायतों और सवालों का समाधान किया है।

  • mitti bachao andolan:मध्य प्रदेश में तवा दम द्वारा जल जमाव और लवणता के खिलाफ मिटी बचाओ आंदोलन वर्ष में शुरू किया गया था।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जाने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है |