Encounter between security forces and terrorists in Ranipora area of ​​Anantnag district, two terrorists killed
National

अनंतनाग जिला के रानीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़,दो आतंकियों ढेर

Khaskhabar/दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिला के रानीपोरा इलाके के क्वारीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का जिला कमांडर आरिफ अहमद हज्जम जो सदूरा का रहने वाला है मारा गया जबकि मारे गए दूसरे आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Khaskhabar/दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिला के रानीपोरा इलाके के क्वारीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन
Posted by khaskhabar

9 राट्रीय राइफल और सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान

जानकारी के अनुसार, आज यानि शनिवार को अनंतनाग जिला के क्वारीगाम इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। इसके उपरांत सुरक्षाबलों ने पुलिस, सेना की 19 राट्रीय राइफल और सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़े —विश्व जनसंख्या दिवस यानि 11 जुलाई को यूपी सरकार जारी करेगी जनसंख्या नियंत्रण कानून

सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और इसमें दो आतंकियों को ढेर

इसी दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। ऐसे में सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर फायरिंग जारी रखी। इसके उपरांत सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और इसमें दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। फिलहाल अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|