Encounter between security forces and terrorists in Harwan area of ​​Srinagar on Sunday morning, one unidentified terrorist killed
National

श्रीनगर के हरवन एरिया में रविवार सुबह सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच एनकाउंटर,एक अज्ञात आतंकी को ढेर

Khaskhabar/जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर के हरवन एरिया में रविवार सुबह सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर मिली। इसमें सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकी को ढेर कर दिया। कश्मीर जोन पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी ट्वीट कर दी।

Khaskhabar/जम्मू कश्मीर स्थित श्रीनगर के हरवन एरिया में रविवार सुबह सुरक्षा बलों व आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर मिली। इसमें सुरक्षा बलों ने एक अज्ञात आतंकी को ढेर कर दिया
Posted by khaskhabar

23 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित एनआइए मुख्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया

जानकारी के अनुसार, एनआइए ने शनिवार सुबह ही जिला गांदरबल में पीडीपी के वरिष्ठ नेता और डीडीसी गांदरबल के उपाध्यक्ष बिलाल अहमद को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। उन्हें 23 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित एनआइए मुख्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है। हालांकि बिलाल अहमद ने एनआइए के नोटिस पर कुछ भी कहने से इन्कार किया है, लेकिन संबधित सूत्रों ने बताया कि उनसे आतंकी, अलगाववादी और टेरर फंडिंग से जुड़े मामलों में पूछताछ होनी है।

जिला विकास परिषद गांदरबल के उपाध्यक्ष बिलाल अहमद को पूछताछ के लिए तलब किया

जम्मू-कश्मीर में आतंकी-राजनीतिक गठजोड़ और टेरर फंडिंग के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला विकास परिषद गांदरबल के उपाध्यक्ष बिलाल अहमद को पूछताछ के लिए तलब किया है। इससे पूर्व एनआइए पीडीपी के वहीद परा से भी पूछताछ कर चुकी है। फिलहाल परा जेल में हैं।

पूछताछ के दौरान बिलाल अहमद का नाम भी सामने आया

एनआइए ने बीते कुछ महीनों में घाटी में करीब 60 संदिग्ध तत्वों को आतंकी गतिविधियों के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इन्हीं लोगों से पूछताछ के दौरान बिलाल अहमद का नाम भी सामने आया है। एनआइए ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजने से पूर्व उनके बारे में छानबीन भी की है।

यह भी पढ़े —पाकिस्तान के कराची शहर में शनिवार को हुआ बड़ा धमाका,मरने वालों की संख्या 10 से बढ़कर 15 हो गई

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में जानकारी दी

पठानकोट हमले के बाद केंद्र सरकार ने 23 एयर बेस पर स्मार्ट पावर फेंसिंग को मंजूरी दी है। इस फेंसिंग को एकीकृत परिधि सुरक्षा प्रणाली (आइपीएसएस) के नाम से जाना जाता है। रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देशभर में 23 एयर बेस पर यह प्रणाली लगाने के लिए वायु सेना ने भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|