Khaskhabar/कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 30 फीसदी तक की कटौती की है. स्टूडेंट्स के मन में शंका है कि कहीं नीट और जेईई एग्जाम में कटौती किए गए 30 फीसदी सिलेबस से तो सवाल नहीं पूछे जाएंगे.सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तारीखों के साथ-साथ जेईई (JEE) और नीट एग्जाम (NEET Exam) के तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने सवाल है कि जेईई और नीट एग्जाम का सिलेबस क्या होगा.

क्या होगा सिलेबस (Bord Exam Syllabus)
स्टूडेंट्स की इस शंका का समाधान शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कर दिया है. केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) के शिक्षकों और छात्रों के साथ बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि रिवाइज्ड सिलेबस के आधार पर 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में सवाल पूछे जाएंगे और साथ ही जेईई और नीट एग्जाम (National Eligibility Entrance Test)) में भी रिवाइज्ड सिलेबस के आधार पर ही सवाल पूछे जाएंगे.

शिक्षा मंत्री ने दिए नए अपडेट
जिसके बाद अब शिक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा कि छात्रों को केवल अपने CBSE बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई बोर्ड के पाठ्यक्रम 2021 पर आधारित अन्य परीक्षाओं के लिए संशोधित पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा। JEE और NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी केवल उसी भाग से पूछे जाएंगे।
छात्रों को दिए कई टिप्स
इस लाइव इंटरैक्शन के दौरान शिक्षा मंत्री ने कई सवालों के जवाब दिए साथ ही छात्रों को परीक्षा के दिनों में तनाव मुक्त रहने के टिप्स भी दिए।उन्होंने छात्रों को योग की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि अचानक से आई कोविड-19 महामारी के कारण हम सभी ने मुश्किलों का सामना किया है। प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं, अपने परिवार और पड़ोसियों की रक्षा करके इस महामारी से निपटना होगा।
गुरुग्राम की छात्रा ने पूछा सवाल
शिक्षा मंत्री के साथ वेबिनार में केंद्रीय विद्यालय (Central School) नंबर-एक गुरुग्राम की छात्रा आदित्या श्रीवास्तव ने सवाल किया कि इस साल बोर्ड परिक्षाओं के लिए सभी विषयों का पाठ्यक्रम कम कर दिया गया है. ऐसे में स्टूडेंट्स बहुत से विषयों की स्टडी नहीं कर पाए हैं. सवाल ये है कि क्या हटाए गए विषयों से संबंधित प्रश्न आने वाली प्रतियोगी परिक्षाओं में पूछे जाएंगे.
नीट एग्जाम (NEET 2021 exam)
भारत में मेडिकल पाठ्यक्रमों एमबीबीएस, बीडीएस आदि में प्रवेश पाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम होना होता है. इस एग्जाम का नाम राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (National Eligibility cum Entrance Test-NEET) है.मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की मंजूरी से देश भर में चल रहे मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के एमबीबीएस व बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश इसी परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर होता है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|