khaskhabar/मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गए हैं. पात्रा चॉल के मामले में ईडी आज संजय राउत के घर पहुंची है. उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया जा सकता है.राउत 1034 करोड़ रुपये के पात्रा चाल घोटाले में जांच के दायरे में हैं.

वकीलों के जरिए सूचना भेजी कि संसद सत्र के कारण वह 7 अगस्त के बाद ही पेश हो सकते हैं
उन्हें 1 जुलाई को हुई पूछताछ के बाद 20 और 27 जुलाई को तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने वकीलों के जरिए सूचना भेजी कि संसद सत्र के कारण वह 7 अगस्त के बाद ही पेश हो सकते हैं.
ईडी दादर और अलीबाग में राउत की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है
ईडी इस मामले में दादर और अलीबाग में राउत की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है.इससे पहले ईडी का समन जारी होने पर राउत ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान का हवाला देते हुए पेशी के लिए और समय मांगा था.
यह भी पढ़े —2 बैंकों पर RBI का एक्शन, पैसा निकालने पर लगी लिमिट
राउत पेश नहीं हुए थे और उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी
संजय राउत इस मामले में मुख्य आरोपी हैं.इससे पहले 27 जुलाई को ईडी ने मामले में राऊत को समन भेजकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा था, लेकिन भी राउत पेश नहीं हुए थे और उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी. लेकिन तब ईडी ने इसे स्वीकार नहीं किया था.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |