Khaskhabar/प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बुधवार को यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राणा कपूर (Rana Kapoor) को एक ताजा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया. यह मामला महाराष्ट्र में पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) में कथित रूप से 4,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा है.

दिसंबर तिमाही में बैंक ने घाटे से उबरकर कमाया मुनाफा
गौरतलब है कि यस बैंक को वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 150.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. बता दें कि वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में बैंक को 18,560 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसकी वजह से बैंक की हालत खराब हो गई थी. वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में यस बैंक की ब्याज से आय 2,560.4 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2020 की समान तिमाही में 1,064.7 करोड़ रुपये रही थी. तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) 16.90 फीसदी से घटकर 15.36 फीसदी हो गया है. इसी तिमाही में बैंक का नेट एनपीए 4.71 फीसदी से घटकर 4.04 फीसदी रहा है.
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तारी के बाद उन्हें विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें दूसरे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 30 जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया. ताजा मामला पीएमसी बैंक में कथित कर्ज धोखाधड़ी से जुड़ा है. ईडी ने पिछले सप्ताह मुंबई और पालघर जिले में वसई-विरार इलाकों में वीवा ग्रुप के परिसरों पर छापे मारे. यह समूह महाराष्ट्र के विधायक और बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) दल के प्रमुख हितेन्द्र ठाकुर द्वारा प्रमोटेड है.
अक्टूबर 2019 में दर्ज हुआ था आपराधिक मामला
केंद्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में कथित कर्ज धोखाधड़ी जांच मामले में अक्टूबर 2019 में मनी लॉन्ड्रिंग का आपराधिक मामला दर्ज किया था. यह मामला हउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्टक्चर लि. (एचडीआईएल), उसके प्रमोटर्स राकेश कुमार वधावन, उनके बेटे सारंग वधावन, बैंक के पूर्व चेयरमैन वारयाम सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस के खिलाफ दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े—महाराष्ट्र के पुणे जिले में 2.6 तीव्रता का भूंकप का झटका महसूस किया गया
पिछले साल मार्च से ही न्यायिक हिरासत में हैं राणा कपूर
गौरतलब है कि ईडी ने 63 वर्षीय कपूर को पिछले साल मार्च में एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया था. तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं. केंद्रीय एजेंसी डीएचएफएल से संबंद्ध कंपनी से कथित तौर पर 600 करोड़ रुपये हासिल करने के मामले में कपूर और उनके परिवार वालों के खिलाफ जांच कर रही है. अब उन्हें एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है.
हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने राणा कपूर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. फिलहाल वह मुंबई के तलोजा जेल में बंद हैं. पिछले साल जुलाई में मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने कपूर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया था.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है|