Khaskhabar/कामेडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) और डा. संकेत भोसले (Dr.Sanket Bhosle) शादी के बंधन में बंध गए हैं. 26 अप्रैल को दोनों ने जालंधर के क्लब कबाना में परिवार की मौजूदगी में शादी की. सुगंधा (Sugandha Mishra) की दोस्त और निर्माता प्रीति सिमोंस ने शादी की तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की है. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) ने परिवार के साथ बिना बैंड व बाजे संकेत भोसले के शादी रचाई.

क्लब कबाना में शादी से पहले की सभी रस्मे निभाई
कोरोना की वजह से सुगंधा मिश्रा की शादी धूम धाम से नहीं हो पाई. वहीं कोरोना गाइलाइन की वजह से बैंड बाजा और अन्य चीजों की मनाही थी. जलंदर ने दोनों ने परिवार की मौजूदगी में इस समारोह को संपन्न किया. सुगंधा मिश्रा ने जलंधर में शादी रचाई. क्लब कबाना में शादी से पहले की सभी रस्मे निभाई गई। उन्होंने मेहंदी और हल्दी की फोटोज शेयर की थी.
काफी समय से सुगंधा और संकेत के अफेयर की खबरें आ रही हैं
संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए सगाई की जानकारी दी थी. सुगंधा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘हमेशा एक साथ।‘ वहीं संकेत ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मुझे सुगंधा मिश्रा के रूप में मेरी सनशाइन मिली’. पिछले काफी समय से सुगंधा और संकेत के अफेयर की खबरें आ रही हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में कुछ खुलकर नहीं बोला.
यह भी पढ़े –कोविड-19 रोगियों के इलाज में मोलनुपिरावर कैप्सूल के इस्तेमाल को मंजूरी मांग रही नैटको
मराठी रीति-रिवाज से हुई शादी
सोमवार सुबह शगुन के दो घंटे बाद हल्दी की रस्म मराठी रीति-रिवाज हुई। रविवार शाम बिना बैंड व बाजे के डा. संकेत क्लब कैंपस में बरात लेकर शादी समारोह स्थल तक पहुंचे।बारात का स्वागत करते हुए संकेत ने फीता काटा। मौके पर द्वार पूजा की भी रस्म भी दूल्हे के पैरों को दूध व पानी के साथ धोकर निभाई गई। देर रात करीब तीन बजे फेरे की रस्म पूरी की गई।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|