doordarshan-school-for-up-government-school-children-will-be-started-from-may-20
National

UP में सरकारी स्कूल के बच्चों की 20 मई से दूरदर्शन पर ऑनलाइन लगेगी पाठशाला, 21 से बनेंगे प्रमाण पत्र

Khaskhabar/यूपी में सभी माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. क्लास 9 से 12 तक के सभी स्कूलों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. इस दौरान ऐसी व्यवस्था कराई जाएगी जिसमें ज्यादातर शैक्षणिक कार्य वर्कफॉर्महोम(WFH) की तर्ज पर हों ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

Khaskhabar/यूपी में सभी माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई प्रारंभ करने के लिए योगी सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. क्लास 9 से 12 तक के सभी स्कूलों में 20 मई से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी. इस
Posted by khaskhabar

पोस्ट कोविड से पीड़ित शिक्षक और छात्र नहीं होंगे बाध्य

निर्देश के मुताबिक कोरोना या पोस्ट कोविड से पीड़ित शिक्षक को राहत मिली है. उनको ऑनलाइन क्लासेस के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. इसका निर्णय प्रधानाध्यापक/सक्षम अधिकारी करेंगे. साथ ही कोरोना या पोस्ट कोविड से पीड़ित किसी भी विद्यार्थी को ऑनलाइन क्लासेस के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. विशेष सचिव जयशंकर दुबे ने मंगलवार को सभी माध्यमिक परिषद के स्कूलों को आदेश जारी किया है.

सरकारी स्कूलों में होगी इन चैनलों के माध्यम से पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दूरदर्शन, ई ज्ञान गंगा, यूट्यूब चैनल और स्वयं प्रभा चैनल के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षक ऑनलाइन क्लासेस का संचालन करेंगे. वहीं, मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक ऑनलाइन क्लासेस की मॉनिटरिंग करेंगे.

प्रदेश सरकार ने 20 मई तक सभी विश्वविद्यालयों-कॉलेजों को बंद करने के निर्देश जारी किए थे। ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद कर दी गई थीं। सीसीएसयू ने एक मई से 31 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया था।ऑनलाइन कक्षाएं बंद होने के कारण तमाम छात्र-छात्राओं का कोर्स अटका पड़ा था। पढ़ाई का बड़ा नुकसान हो रहा था। अब शासन ने 20 मई से सभी स्कूल-कॉलेजों को खोलने के निर्देश जारी किए हैं। मंगलवार को कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 31 मई से घटाकर 19 मई तक कर दिया है।

यह भी पढ़े –अरब सागर में फंसे 4 जहाज,दो जहाजों तक अभी नहीं पहुंची मदद 495 लोग फंसे

50 फीसदी कर्मचारियों के साथ होगा काम

रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि 21 मई से कैंपस के विभाग 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति से खुल जाएंगे। गोपनीय विभाग और दूसरे विभागों में प्रमाण पत्र बनाए जाने का काम शुरू हो जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अपडेट सिलेबस को लेकर 36 कोर्सों की बोर्ड ऑफ स्ट्डीज की ऑनलाइन बैठक होनी हैं, ऐसे में कार्यालयों का खोला जाना जरूरी है। सभी कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जो 50 फीसदी स्टाफ घर पर रहेगा, वो भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे ताकि किसी आवश्यक कार्य के लिए उनको बुलाया जा सके।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|