Khaskhabar/उत्तराखंड में मां वैष्णव देवी के भक्तों की संख्या बहुत है। लगभग हर मांगलिक काम, छुट्टी या फिर मनोकामना पूर्ति के लिए साल भर प्रदेश से भारी संख्या में माता के भक्त वैष्णो देवी पहुंच कर शीश नवाते हैं। नए साल की सुबह मां वैष्णव के धाम में भगदड़ की सूचना से पहाड़ के श्रद्धालु दुखी हो गए हैं। वह एक-दूसरे को फोन कर अपनों का हाल चाल लेने को जुट गए हैं।

रेलवे ने कोठगोदाम से जम्मूतवी एक्सप्रेस व ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का संचालन
पहाड़ पर माता के भक्तों की अच्छी खासी संख्या है। इसी को देखते हुए रेलवे ने कोठगोदाम से जम्मूतवी एक्सप्रेस व ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का संचालन करता है। इससे हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी लगाते हैं। इसके अलावा हल्द्वानी व देहरादून से वोल्वो सेवा भी उपलब्ध रहती है।
सुबह ही वैष्णो देवी में भगदड़ की खबर सुनकर भक्त स्तब्ध
जिन श्रद्धालुओं को टिकट नहीं मिल पाता वह बस से सफर कर पहुंचते हैं। कोरोना के कुछ कम होने के बाद नए साल में जहां सभी जश्न में डूबे थे वहीं सुबह ही वैष्णो देवी में भगदड़ की खबर सुनकर भक्त स्तब्ध हैं। वह एक दूसरे को अपने जानने वालों को फोन कर कुशल क्षेम पूछने में जुट गए हैं। टीवी पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही माता से सबके अच्छे होने की कामना भी करते जा रहे हैं।
मरने वालों में जम्मू का भी एक श्रद्धालु शामिल
भगदड़ में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में अधिकतर श्रद्धालु दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से है। मरने वालों में जम्मू का भी एक श्रद्धालु शामिल है। वहीं घायलों की संख्या भी 20 से अधिक है। घायलों का इलाज नारायणा अस्पताल कटड़ा मेंं किया जा रहा है। यह घटड़ा आज शनिवार तड़के 2.30 बजे के करीब घटी। भगदड़ मचने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े —बिहार के युवाओं के लिए 2022 उम्मीदों के पूरे होने का साल, 82 हजार शिक्षकों की बंपर नियुक्ति
पीएम ने की घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक शख्स के परिवार को PMNRF की तरफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का एलान किया। प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों को हर संभव चिकित्सकीय मदद और सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए।