Khaskhabar/ दिल्ली सरकार ने दिल्ली में दी जाने वाली फ्री बिजली को लेकर बहुत अहम फैसला लिया है। दिल्ली कैबिनेट में अरविन्द केजरीवाल ने इसकी जानकारी देते हुई बताया है की हम पिछले कुछ समय से बिजली की एक सीमा तक सब्सिडी देते थे। दिल्ली सरकार की फ्री बिजली स्कीम से लाखो लोगो को फायदा पंहुचा है।

जरीवाल ने बताया की 1 अक्टूबर से बिजली सब्सिडी की व्यवस्था में बदलाव किया
कैबिनेट में भाषण देते हुए केजरीवाल ने बताया की 1 अक्टूबर से बिजली सब्सिडी की व्यवस्था में बदलाव किया है, जिसके बाद अब से मुफ्त बिजली केवल उनको मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे। अब से यह सब्सिडी वैकल्पिक है और इसके दिए परिवारों को आवेदन जमा करना होगा जिसके बाद उनको मुफ्त बिजली प्रदान की जायेगी।
सरकार एक विशेष कमेटी का भी गठन करेगी जिससे स्टार्टअप इंडिया के कार्यक्रम पे कोई असर न पड़े
कैबिनेट में भाषण देते हुए बताया की सरकार अभी भी स्टार्टअप इंडिया के अनुबंधित स्टार्टअप्स को अभी भी सरकार बिजली पे सब्सिडी मिलती रहेगी, जिसके लिए सरकार एक विशेष कमेटी का भी गठन करेगी जिससे स्टार्टअप इंडिया के कार्यक्रम पे कोई असर न पड़े। कई वरिस्थ अधिकारिओ को राय है की ऐसा कोयले के बढ़ते दामों के चलते किया जा रहा है।
कई सरकारों ने बिजली के दामों में वृद्धि की
यह भी पढ़े — जम्मू-कश्मीर में अफगानिस्तान से आई कवच भेदी गोलियों का इस्तेमाल कर रहे आतंकी
अंतर्रस्तीय बाजार में कोयले के कीमत में 215 % तक वृद्धि हुई है, जिसके बाद से सरकारी बजट पर बुरा प्रभाव पड़ा है, जिसको देखते हुई कई सरकारों ने बिजली के दामों में वृद्धि की है और दिल्ली सरकारका सब्सिडी वैकल्पिक करने के पीछे की बड़ी वजह भी यही है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है