Khaskhabar/राजधानी का जाना माना सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) भी सिस्टम की बदहाली के चलते असहाय हो गया है. शुक्रवार को ही ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Shortage) के चलते हुई 25 गंभीर कोविड मरीजों (Covid Patients) की मौत से टूट चुके अस्पताल प्रमुख ने केंद्र और राज्य सरकारों से गुहार लगाई है. अस्पताल के प्रमुख डॉ डी एस राणा ने कोविड मरीजों की संख्या घटाने की मांग की है.

सर गंगाराम अस्पताल की ओर से शनिवार को सरकार से अनुरोध किया गया कि दिल्ली में गहराते ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis) के बीच वे अस्पताल में भर्ती किए जाने वाले मरीजों की संख्या को घटाने पर विचार करें. अस्पताल प्रमुख राणा की ने कहा, ‘मैं केंद्र और राज्य सरकार दोनों से मदद की अपील करता हूं. एक ओर तो उन्होंने कोविड बेड (Covid Beds) की संख्या बढ़ा दी है और दूसरी ओर वे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति (Oxygen Supply) नहीं कर पा रहे. ऐसे में हम कैसे काम करेंगे?’
सरकार ने आपदा प्रबंधन कानून लागू किया
उन्होंने आगे कहा, अगर यह कोविड सुनामी है और सरकार ने आपदा प्रबंधन कानून लागू किया है तो उन्हें इसी के मुताबिक काम करना चाहिए. हम चाहते हैं कि इसमें तुरंत हस्तक्षेप किया जाए. सरकार भरसक प्रयास कर रही है लेकिन शायद वह खुद भी लाचार है लेकिन फिर यह बात उन्हें स्वीकार करनी चाहिए और भर्ती किए जाने वाले मरीजों की संख्या घटानी चाहिए.
ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आ रहे लोग, देखकर होता है दुख
डॉ. राणा ने कहा, ‘मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है. लोग अपने ऑक्सीजन सिलेंडर ला रहे हैं, यह देखकर हमें दुख होता है. अस्पताल ने सभी अधिकारियों और नोडल अधिकारियों से संपर्क साधा लेकिन कोई मदद नहीं आ रही. सैकड़ों कॉल किए गए लेकिन कोई फोन ही नहीं उठाता. सुबह अस्पताल को डेढ़ टन ऑक्सीजन मिली थी. करीब दो बजे डॉ. राणा ने एक वक्तव्य जारी करके कहा, अब इसमें से 0.7 टन ही बची है जो केवल एक घंटा ही चल पाएगी.’
आधी रात को गंगाराम अस्पताल को मिली ऑक्सीजन, कुछ समय तक राहत
ऑक्सीजन की कमी झेल रहे सर गंगाराम अस्पताल में रात 12 बजे के बाद ऑक्सीजन पहुंची। इससे अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली। अस्पताल ने रात 10.30 बजे बयान जारी किया था कि उनके यहां 520 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 30 मरीज उच्च प्रेशर वाली ऑक्सीजन पर और 130 आईसीयू में भर्ती हैं। रात एक बजे तक के लिए ही उनके पास ऑक्सीजन बची हुई है।
यह भी पढ़े –सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मोहन एम शांतनागोदर का निधन,फेफड़े में था संक्रमण
दिल्ली सरकार से उन्हें फोन पर समय से पहले ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया
अस्पताल ने बताया कि वह ऑक्सीजन आपूर्ति करने वाली एजेंसी के संपर्क में हैं, लेकिन उन्हें तत्काल आपूर्ति की आवश्यकता है। इसके बाद गंगाराम अस्पताल के चेयरमेन डॉ. डीएस राणा ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार से उन्हें फोन पर समय से पहले ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। इसके करीब एक घंटे बाद रात 12.30 बजे अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंच गया।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|