महिलाओं के यौन शोषण पर दिए गए बयान के संबंध में पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर पहुंची है. इस मामले पर पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस दिया था. दिल्ली पुलिस की मानें तो उन्होंने राहुल गांधी को नोटिस देकर उनसे मदद मांगी है.

दिल्ली पुलिस ने उनसे ये पूछा है कि उन तमाम महिलाओं के बारे में जानकारी दें
दरअसल राहुल गांधी का श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodi Yatra) के दौरान बयान सामने आया था. इस नोटिस के जरिए दिल्ली पुलिस ने उनसे ये पूछा है कि उन तमाम महिलाओं के बारे में जानकारी दें ताकि हम कार्रवाई कर सकें.
3 घंटे इंतजार करने के बाद भी राहुल गांधी उनसे नहीं मिले
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारी बुधवार को नोटिस लेकर राहुल गांधी से मिलने गए लेकिन 3 घंटे इंतजार करने के बाद भी राहुल गांधी उनसे नहीं मिले थे. इसके बाद वो सीनियर अधिकारी गुरुवार को फिर से मिलने गए, उनसे बात करने का समय मांगा लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास टाइम नहीं है.
दिल्ली पुलिस ने उन महिलाओं की जानकारी मांगी
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने उन महिलाओं की जानकारी मांगी है जिन्होंने राहुल गांधी से यौन उत्पीड़न की बात बताई थी. पुलिस ने ये पूछा है कि ये बात महिलाओं ने कब और किस जगह उनसे मिलकर बताई थी? क्या वो महिलाओं को पहले से जानते थे? क्या उन महिलाओं की जानकारी राहुल गांधी को है?
यह भी पढ़े —MP के बालाघाट में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश,दो पायलट की जलने से मौत
भारत जोड़ो यात्रा को खत्म हुए 45 दिन हो चुके
इस बीच, कांग्रेस के दिग्गज नेता जयराम रमेश ने कहा कि डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं. भारत जोड़ो यात्रा को खत्म हुए 45 दिन हो चुके हैं. वे 45 दिन बाद पूछताछ के लिए जा रहे हैं. अगर उन्हें (दिल्ली पुलिस को) इतनी ही चिंता थी तो फरवरी में क्यों नहीं गए? राहुल गांधी की लीगल टीम कानून के अनुसार इसका जवाब देगी.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|