Death toll in Haiti earthquake nears 2000, declaration of emergency
World affairs

हैती में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या पहुंची 2000 के करीब,आपातकाल की घोषणा

Khaskhabar/हैती में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है। हैती के अधिकारियों ने भूकंप में 500 और लोगों के मारे जाने की मंगलवार को जानकारी दी। नागरिक संरक्षण एजेंसी ने भूकंप में अब तक मारे गए लोगों की संख्या 1,941 बताई है और घायलों की संख्या 9,900 बताई गई है। जिनमें से कई अब भी मेडिकल सुविधा या मदद मिलने का इंतजार कर रहे हैं।

Khaskhabar/हैती में आए भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 2000 के करीब पहुंच गई है। हैती के अधिकारियों ने भूकंप में 500 और लोगों के मारे जाने की मंगलवार को जानकारी
Posted by khaskhabar

राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में रुक-रुक कर बारिश

रविवार को आए भूकंप में सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण-पश्चिमी हैती पर ग्रेस तूफान ने भी कहर बरपाया और अधिकारियों ने चेतावनी दी कि कुछ इलाकों में तूफान के आगे बढ़ने से पहले 15 इंच तक बारिश हो सकती है। भूकंप से क्षतिग्रस्त शहर लेस कायस और राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस में रुक-रुक कर बारिश हुई।

देश में बारिश के कारण राहत-बचाव कार्यों में देरी

कोरोना महामारी और हिंसा की घटनाओं के बीच इस प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य में मुश्किल हो रही है। हैती में कुछ समय पहले ही राष्ट्रपति की हत्या कर दी गई थी।देश में बारिश के कारण राहत-बचाव कार्यों में देरी हो रही है। हैती में उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ग्रेस’ के कारण राहत एवं बचाव प्रयासों में बाधा आई है। राहत कार्यों में हो रही इस देरी की वजह से पहले से बेघर हुए लोगों का गुस्सा और निराशा और ज्यादा बढ़ गई है।

हजारों की संख्या में लोग घरों के पूरी तरह नष्ट

कैरेबियाई देश हैती में शक्तिशाली भूकंप तबाही करने वाला था, यहां गांव के गांव उजाड़ हो गए। हजारों की संख्या में लोग घरों के पूरी तरह नष्ट हो जाने के बाद विस्थापित हो गए हैं। भूकंप पीडि़तों को भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े —कनाडा के कानून के तहत तालिबान को अफगानिस्तान की सरकार के रूप में मान्यता देने की हमारी कोई योजना नहीं

स्कूल, चर्च, अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचा

हां के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के अनुसार सात हजार से ज्यादा घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं। पांच हजार घर क्षतिग्रस्त हैं। इसके साथ ही स्कूल, चर्च, अस्पतालों को भी नुकसान पहुंचा है। आपदा ऐसे समय में आई है, जब पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है।हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने पूरे देश में एक माह की आपातकाल की घोषणा की है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|