Khaskhabar/Cyber Security:साइबर ठगी के लिए पूरे देश में बदनाम झारखंड के युवाओं को अब साइबर ठगी से बचने का प्रशिक्षण मिलेगा। इसकी पहलउपराजधानी दुमका से हुई है। हाल वर्षों में इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ गई है। इससे कार्यों को पूरा करने में सहूलियत हो रही है, लेकिन डाटा की सुरक्षा का भी खतरा बढ़ता जा रहा है।

15 अगस्त से यह योजना शुरू हुई है। इसमें झारखंड के 10 हजार से अधिक छात्र व युवाओं ने निबंधन कराया है। कोई भी इसमें पंजीयन करा सकते हैैं। 20 दिनों के इस प्रशिक्षण के बाद परीक्षा होगी और प्रमाणपत्र मिलेगा। सबकुछ ऑनलाइन होगा। दुमका के 206 सीएससी समेत पूरे देश में छात्रों और युवाओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में निपुण बनाने का यह अभियान चल रहा है। यह पहल साइबर ठगों के जाल को तोडऩे में मददगार होगी।\
हैकिंग, डाटा लीक, साइबर ठगी के रूप में इसके परिणाम सामने
हैकिंग, डाटा लीक, साइबर ठगी के रूप में इसके परिणाम सामने आ रहे हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार के आइटी डिपार्टमेंट से जुड़े प्रज्ञा केंद्रों के जरिए साइबर सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। युवाओं और स्कूली बच्चों में शैक्षणिक कौशल के विकास के साथ साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
15 अगस्त से यह योजना शुरू हुई है। इसमें झारखंड के 10 हजार से अधिक छात्र व युवाओं ने निबंधन कराया है। कोई भी इसमें पंजीयन करा सकते हैैं। 20 दिनों के इस प्रशिक्षण के बाद परीक्षा होगी और प्रमाणपत्र मिलेगा। सबकुछ ऑनलाइन होगा। दुमका के 206 सीएससी समेत पूरे देश में छात्रों और युवाओं को साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में निपुण बनाने का यह अभियान चल रहा है। यह पहल साइबर ठगों के जाल को तोडऩे में मददगार होगी।
Cyber Security:निश्शुल्क निबंधन और ट्रेनिंग की व्यवस्था
12 जुलाई से 12 अगस्त तक सीएससी सप्ताह मनाया जा रहा था। इस दौरान निश्शुल्क निबंधन और ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई। 20 हजार युवाओं ने पंजीयन कराया है। ये अपने समय के हिसाब से प्रशिक्षण ले रहे हैं। इसमें आइटी डिपार्टमेंट के एक्सपर्ट ट्रेनिंग देते हैं।