khaskhabar/कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत अब तक 28 पदक जीत चुका है। इसमें आठ स्वर्ण पदक , 10 रजत और नौ कांस्य पदक शामिल हैं। आज दस हजार मीटर पैदल चाल में प्रियंका और 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने रजत पदक जीत लिया। वहीं, बॉक्सर नीतू और अमित ने फाइनल में जगह बना ली है।

भारत के पहलवान नवीन फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए
रवि कुमार दहिया ने फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के सेमीफाइनल में पाकिस्तानी पहलवान अली असद को पटखनी दी। रवि ने यह मैच 14-4 से अपने नाम कर फाइनल में जगह बनाई।वही भारत के पहलवान नवीन फ्रीस्टाइल 74 किग्रा वर्ग के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के चार्ली बाउलिंग को 12-1 से हराया।
महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा सिहाग को कनाडा की जस्टिना ने 6-0 से मात दी
नवीन ने एक पदक अपने लिए पक्का कर लिया है।कुश्ती में पुरुषों के 57 किग्रा भारवर्ग में रवि कुमार ने न्यूजीलैंड के सूरज को 10-0 से हराया है। इसके साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। महिलाओं के 76 किलोग्राम भारवर्ग में पूजा सिहाग को कनाडा की जस्टिना ने 6-0 से मात दी है। सेमीफाइनल मैच में हार के साथ ही पूजा के स्वर्ण जीतने की उम्मीद खत्म हो गई है।
74 किग्रा भारवर्ग में सिंगापुर के हांग यो को 10-0 से हराया
हालांकि, वो अभी भी कांस्य पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगी।कुश्ती में नवीन ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने पुरुषों के 74 किग्रा भारवर्ग में सिंगापुर के हांग यो को 10-0 से हराया। महिलाओं के 76 किग्रा भारवर्ग में पूजा सिहाग ने न्यूजीलैंड की मिशेल मॉनटैग्यू को 5-3 से हराया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने रजत पदक जीता
पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने रजत पदक जीत लिया है। अविनाश ने अपनी रेस 8.11.20 मिनट में खत्म की। इसके साथ ही उन्होंने तीन हजार मीटर रेस में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। वो स्वर्ण पदक जीतने वाले अब्राहम किबिवॉट से सिर्फ 0.5 सेकेंड पीछे रहे। केन्या अब्राहम ने 8.11.15 मिनट में अपनी रेस पूरी की। वहीं, केन्या के ही अमोस सेरेम ने 8.16.83 मिनट में अपनी रेस पूरी की और कांस्य पदक अपने नाम किया।
यह भी पढ़े —मधुबाला के परिवार ने बायोपिक बनाने पर जताई आपत्ति, डायरेक्टर बोले- पब्लिक फिगर पर कॉपीराइट नहीं
टेबल टेनिस में साथियान सेमीफाइनल में पहुंचे
टेबल टेनिस के पुरुष एकल में साथियान सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। वो अपना पदक पक्का करने से एक जीत दूर हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के सैम वॉकर को 4-2 से हराया। साथियान ने यह मुकाबला 11-5, 11-7, 11-5, 8-11, 10-12, 11-9 के अंतर से जीता।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे – @khas_khabar एवं न्यूज़ पढ़ने के लिए #khas_khabar फेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज @socialkhabarlive को फॉलो कर सकते है |