ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में फिर तेजी दिख रही है और पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 2 डॉलर प्रति बैरल का उछाल आया, जिससे ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर को भी पार कर गया है. इस बीच बुधवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट में भी बढ़ोतरी देखी जा रही और राजस्थान के गंगानगर जिले में तो रेट 113 रुपये लीटर को भी पार कर गए हैं.

देश के चारों महानगरों में आज भी तेल के दाम नहीं बदले
हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल के दाम नहीं बदले हैं. सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पेट्रोल 88 पैसे महंगा हुआ और 108.12 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 82 पैसे चढ़कर 94.86 रुपये लीटर रहा.
पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में भी तेजी दिखी
राजस्थान के गंगानगर जिले में आज पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 113.20 रुपये लीटर बिक रहा तो डीजल 8 पैसे महंगा होकर 97.98 रुपये लीटर हो गया है. कच्चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में भी तेजी दिखी है.
यह भी पढ़े —Budget 2023: वित्त मंत्री 1फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगी
डब्ल्यूटीआई का भाव भी करीब 3 डॉलर चढ़कर 80.73 डॉलर प्रति बैरल हो गया
ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 2 डॉलर की बढ़त के साथ आज 86.41 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्ल्यूटीआई का भाव भी करीब 3 डॉलर चढ़कर 80.73 डॉलर डॉलर प्रति बैरल हो गया है.
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|