khaskhabar/देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े डराने लगे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक दिन में दोगुने हो गए हैं। संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा और यूपी की सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। वहीं केंद्र ने केरल सरकार को हिदायत दी है कि वह हर रोज कोरोना के मामलों का अपडेट आंकड़े उपलब्ध कराए।

कई जिलों में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य होगा
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने कई जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आदेश जारी किया है कि गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर और लखनऊ में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य होगा।
साथ ही लखनऊ में भी मरीजों की संख्या बढ़ी
यूपी में गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत में संक्रमित मरीजों के नमूनों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया है। इसके साथ ही लखनऊ में भी मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों, सरकारी व निजी कार्यालयों, न्यायालयों व स्कूलों में मास्क को फिर अनिवार्य करने का निर्देश दिया है।
बीते 24 घंटे में 2,183 संक्रमित पाए गए हैं, एक दिन पले 1,150 नए केस मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2,183 संक्रमित पाए गए हैं, एक दिन पले 1,150 नए केस मिले थे। इस दौरान 214 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें 213 मौतें अकेले केरल से हैं जहां पिछले कुछ महीनों से पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ मिलाकर जारी किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में एक मौत हुई है।हालांकि, सक्रिय मामलों में 16 की कमी आई है और इनकी संख्या 11,542 है। पिछले चार दिन से सक्रिय मामले बढ़ रहे थे।
99.79 करोड़ पहली, 84.38 करोड़ दूसरी और 2.42 करोड़ सतर्कता डोज शामिल
दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 0.83 प्रतिशत पर पहुंच गया और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 प्रतिशत है। कोविन पोर्टल के शाम छह बजे के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक कुल 186.60 करोड़ डोज लगाई गई हैं। इनमें 99.79 करोड़ पहली, 84.38 करोड़ दूसरी और 2.42 करोड़ सतर्कता डोज शामिल हैं। वहीं हांगकांग ने भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए एयर इंडिया की सेवाओं पर 24 अप्रैल तक प्रतिबंध लगा दिया है।
यात्री हांगकांग में तभी आ सकते हैं जब उनके पास यात्रा से 48 घंटे पहले की कोरोना जांच हो
शनिवार को एयर इंडिया की एक उड़ान के तीन यात्रियों में कोविड-19 संक्रमण पाया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि भारत से यात्री हांगकांग में तभी आ सकते हैं जब उनके पास यात्रा से 48 घंटे पहले की कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई हो।संयुक्त स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि समय पर सटीक आंकड़े उपलब्ध कराने से संभावित नए वैरिएंट का पता लगाने में भी मदद मिलती है।
यह भी पढ़े —निर्माण श्रमिकों के बच्चों को स्नातक स्तर पर मुफ्त शिक्षा देगी योगी सरकार
केरल ने सोमवार को 213 मौतों के आंकड़े दिए
महामारी के अत्यधिक संक्रामक होने के मद्देनजर यह बहुत ही अहम है उसके हर पहलू पर नजर रखी जाए। केरल ने सोमवार को 213 मौतों के आंकड़े दिए। इनमें से बीते 24 घंटे में सिर्फ एक मौत हुई है और 150 मौतें 13 से 16 अप्रैल के बीच हुई हैं। 62 को केंद्र के नए नियमों के तहत कोरोना से मौत में शामिल किया गया है।
और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|