Corona again caught pace in India, about 90 percent cases increased in 24 hours
Health National

भारत में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार,24 घंटे में करीब 90 फीसद केस बढ़े

khaskhabar/देश में कोरोना वायरस(Corona Cases in India)फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों को लेकर अपडेट जारी किया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,183 नए मामले सामने आए हैं।बता दें कि एक ही दिन में देश में कोरोना के मामलों में करीब 90 फीसद की बढ़ोतरी हुई है।

khaskhabar/देश में कोरोना वायरस (Corona Cases in India) फिर रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखा गया है।
Posted by khaskhabar

भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 2,61,440 सैंपल टेस्ट किए गए

इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना के 1150 मामले दर्ज किए गए थे। इसी बीच, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 2,61,440 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल यानी 17 अप्रैल तक कुल 83,21,04,846 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

मृतकों की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1985 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब 11,542 हो गए हैं। साथ ही मृतकों की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान 214 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अब तक कोरोना के कारण 5,21,965 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 4,30,44,280 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 4,25,10,773 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

यह भी पढ़े —जेट फ्यूल की कीमतों में इस साल लगातार 8वीं बार बढ़ोतरी

डेली पाजिटिविटी दर में भी बढ़ोतरी हुई

गौरतलब है एक महीने बाद कोरोना के नए मामले दो हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। आखिरी बार दो हजार से ज्यादा केस 18 अप्रैल को सामने आए थे। उस दिन कोरोना के 2075 केस सामने आए थे।इसके साथ ही डेली पाजिटिविटी दर में भी बढ़ोतरी हुई है। डेली पाजिटिविटी दर रविवार (0.31) फीसद के मुकाबले सोमवार को बढ़कर 0.83 हो गई है। जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.27 फीसद से रफ्तार 0.32 फीसद हो गई है।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है|