Coil was burnt to drive away mosquitoes in Delhi, 6 people died due to suffocation
Health

दिल्ली में मच्छरों को भगाने के लिए जलाया था क्वॉइल, दम घुटने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत

राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में एक साथ 6 लोगों की मौत की खबर से सनसनी फैल गई । नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक घर में गुरुवार रात परिवार के 8 लोगों में से 6 की दम घुटने से मौत हो गई। मौत की वजह मच्छर भगाने वाले मॉर्टिन को बताया जा रहा है।

राजधानी दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में एक साथ 6 लोगों की मौत की खबर से सनसनी फैल गई । नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक घर में गुरुवार रात परिवार

दो लोगों की जलने से वहीं बाकी 4 की दम घुटने से मौत

पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बताया गया कि कॉइल के कारण तकिए में आग लग गई जिस वजह से दो लोगों की जलने से वहीं बाकी 4 की दम घुटने से मौत हो गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें आज सुबह 9 बजे के करीब एक कॉल आई।

डॉक्टरों ने 9 में से 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया

कॉल करने वाले ने बताया कि मच्छी मार्केट शास्त्री पार्क के पास एख घर में आग लग गई है। पुलिस ने सूचना पाते ही घटनास्थल की ओर रुख किया। वहां देखने पर पता चला कि घर के सभी 9 सदस्य बेसुध अवस्था में पड़े हैं। उन्हें तुरंत ही पास के जग प्रवेश चंद्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने 9 में से 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े —इंदौर में मंदिर में कन्यापूजन के दौरान बावड़ी धंसी, 50 से ज्यादा गिरे, 35 की मौत

मौत की वजह क्वॉइल

मरने वालों में 4 वयस्क पुरुष, 1 वयस्क महिला और एक बच्चा शामिल है जिसकी उम्र डेढ़ साल बताई जा रही है।दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि मौत की वजह मच्छर भगाने के उपयोग में आने वाला क्वॉइल है। क्वॉइल जलते-जलते गद्दे में गिर गया जिसके बाद वहां आग भड़क गई। इसके बाद वहां लेटे लोगों को घुटन महसूस होने लगी और इसी के चलते 8 में से 6 लोगों की मौत हो गई

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|