Coal mine collapses in China's Inner Mongolia, two killed, more than 50 missing
World affairs

चीन के इनर मंगोलिया में कोयला खदान धंसी, दो लोगों की मौत, 50 से ज्यादा लापता

चीन के इनर मंगोलिया इलाके में बुधवार को कोयला खदान धंसने से दो लोगो की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। लोकल इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने फौरन कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेज दिया है। अल्क्सा लीग में खदान धंसी है। बचावकर्मियों ने तीन लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से दो की मौत हो चुकी थी।

चीन के इनर मंगोलिया इलाके में बुधवार को कोयला खदान धंसने से दो लोगो की मौत हो गई। 50 से ज्यादा लोग लापता हैं। लोकल इमरजेंसी डिपार्टमेंट ने फौरन कार्रवाई

नगर निगम के योगचआल जिले में स्थित दियाओशुइदोंग कोयाला खदान में शुक्रवार को हुई

चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्‍हुआ ने बताया कि यह घटना चोंगकिंग नगर निगम के योगचआल जिले में स्थित दियाओशुइदोंग कोयाला खदान में शुक्रवार को हुई। राहत कर्मियों ने इस हादसे एक व्‍यक्ति को बचा लिया है। शिन्‍हुआ के मुताबिक वर्ष 2013 में भी इसी खदान में जहरीली हाइड्रोजन सल्‍फाइड का रिसाव हुआ था। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्‍य घायल हुए थे।

खदान में राहत एंव बचाव अभियान युद्ध स्‍तर पर चल रहा है

एजेंसी के मुताबिक कोयला खदान में यह हादस उस समय हुआ जब मजदूर गड्ढे में उपकरणों को नष्‍ट कर रहे थे। इस दौरान खदान में कार्बन मोनोक्‍साइड का स्‍तर अचानक से बढ़ने लगा। शुक्रवार को 18 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई थी। खदान में राहत एंव बचाव अभियान युद्ध स्‍तर पर चल रहा है। स्‍थानीय आपता प्रबंधन विभाग ने बताया कि दियाओशुइदोंग कोयला खदान में वर्ष 1975 से खनन शुरू हुआ था। वर्ष 1998 में इस खदान को एक निजी हाथों में दे दिया गया। इस प्रति वर्ष उत्‍पादन क्षमता 1,20,000 टन है।

यह भी पढ़े —नेपाल में 5.2 तीव्रता का आया भूकंप, दिल्ली-NCR में भी महसूस हुए झटके

दुर्घटना हुई उस वक्‍त खदान में 42 मजूदर काम कर रहे थे

10 नवंबर को उत्‍तर पश्चिम चीन के शानक्‍सी प्रांत में कोयले की एक अन्‍य कोयला खदान हादसे में 8 कर्मचारियों की मौत हो गई थी। बचाव दल ने बताया था जिस समय यह दुर्घटना हुई उस वक्‍त खदान में 42 मजूदर काम कर रहे थे। 34 श्रम‍िकों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

और ज्यादा खबरे पढ़ने और जानने के लिए ,अब आप हमे सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते है –
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए टाइप करे –@khas_khabarएवं न्यूज़ पढ़ने के लिए#khas_khabarफेसबुक पर फॉलो करने के लाइव आप हमारे पेज@socialkhabarliveको फॉलो कर सकते है
|